कैसे चलाये बिना इंटरनेट के Whatsapp
हेलो दोस्तों ,
आज मै आप को ऐसी बात बताने जा रहा हु की आप की सारी परेशानी दूर हो जाये गी। और आप को इंटरनेट पैक डलवाने से भी छुटकारा मिल जाये गा। क्यों की अधिकतर लोग इंटरनेट इसी वजह से डलवाते है की वो व्हाट्सप्प पर और फेसबुक पर अपने दोस्तों से जुड़े रह सके।
और अगर दोस्तों आप को डेली -डेली इंटरनेट का डेटा पैक ना डलवाना पड़े तो आप को एक टेंशन से छुटकारा तो मिल ही जाये गा। और साथ ही साथ अपने दोस्तों से भी बिना इंटरनेट के आप जुड़े रह सके गे। अब आप सोच रहे होगे की क्या ऐसा सम्भव है या ऐसे ही मैं आप को बना रहा हु। लेकिन दोस्तों अगर आप को ऐसा लगता है तो आप गलत सोच रहे है भला मै आप को क्यों बनाउ गा।
लेकिन अगर आप इस सुविधा का फायदा लेना चाहते है तो हमारा ये पोस्ट ध्यान से पढ़े और बिना इंटरनेट के Whatsapp का मजा ले। लेकिन आप को हमारा ब्लॉग बहुत ही धयान से पढ़ना पड़े गा। तो फिर ज्यादा बातो को ना घुमाते हुए चलते है अपने मैन पॉइंट पर।
कही भी आप बाजार में जाये आप बिना इंटरनेट के Whatsapp इस्तेमाल नहीं कर सकते है इसके लिए एक नयी टेकनोलोजी आयी है या यो कहे की जो सिम के रूप में आयी है इस सिम का नाम है चैट सिम इसको आप अपने फ़ोन में नार्मल सिम की तरह ही इस्तेमाल कर सकते है और इसको अपने फ़ोन में लगाते ही आप का whatsapp और सारे मेसेजिंग एप्प्स काम करने लग जाये गे।
इसको खरीदने के लिए आप इस लिंक्स या चैट सिम की साइट https://www.chatsim.com/ पर जानकारी कर सकते है। और अगर आप को ये सिम खरीदनी है तो आप BUY सिम परक्लिक करके इसको खरीद सकते है ये सिम ई-कॉमर्स साइट amazon.com पर भी उपलब्ध है।
ये सिम सभी स्मार्टफोन पर काम करता है इसको आप माइक्रो सिम की तरह भी यूज़ कर सकते है कहने का मतलब है की आप इस सिम को किसी भी फ़ोन या किसी भी तरह के फ़ोन की स्लॉट में यूज़ कर सकते है। इसमें आप को डेटा रोमिंग की कोई टेंशन नहीं होती है इससे आप दुनिया के किसी भी कोने में अपने दोस्तों को masages भेज सकते है।
कुछ जरूरी जानकारी
भारत में लोगो के लिए इस सिम की कीमत 950 रूपए सालाना है और अगर आप फ्री में मैसेजेस भेजते है और इमेजेज भी भेजते है तो आप को 950 रूपए चुकाने होगे। और मल्टीमीडिया रिचार्ज के लिए भी आप को 950 रूपए देने पड़े गे और शिपिंग का खर्चा 557 रूपए देने पड़े गे मतलब की ये सिम आप को 3407 में पड़े गा।
इस सिम से आप हाइक चैट ,व्हाट्सप्प जैसे कई और भी चैट मैसेजेस साइट यूज़ कर सकते है ये इस तरह का पहला सिम है। अगर आप को ये पसन्द आया हो तो आप को चैट सिम जरूर लेना चाहिए।
तो दोस्तों आप को ये जानकारी कैसी लगी अगर पसंद आई हो तो शेयर करे और अपने दोस्तों को भी बताये
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
sir apka article very useful hai, i like .
जवाब देंहटाएंhttps://www.vivekworld.com/2019/07/how-to-use-without-internet-whatsapp-in-hindi.html