हैल्लो दोस्तों ,
आज मैं आप को जो बताने जा रहा हु उसको टीसीएस कहते है आइए जानते है। क्या होता है टीसीएस किसको देना होगा टीसीएस।
क्या होता है टीसीएस :-
सरकार ने 1 जून 2016 से टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स को मोटर व्हीकल पर लागू किया है। टीसीएस का फुल फॉर्म टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स होता है। ये टैक्स मोटर व्हीकल के रिटेल खरीद और बिक्री पर लगे गा। सी बी डी टी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज ) ने इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 206 का दायरा बढ़ा कर इस टैक्स को लागु किया गया है। सेक्शन की सारी जानकारी इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 44-ए बी में स्पस्ट की गयी है की 10 लाख रूपए से अधिक कीमत की गाड़ी या 2 लाख रूपए कॅश से अधिक ,पेमेन्ट कर कोई गाड़ी खरीदता है तो उसको 1 फीसदी (१ %) टैक्स देना होगा। ये केवल व्यक्तिगत खरीदारी पर लागू किया गया है। किसी कम्पनी पर लागू नहीं होगा। इसमें बेचने वाला व्यक्ति अपने कस्टूमर से 1 फीसदी (१ %) टैक्स लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा कराये गा।
कितना टैक्स लगे गा और किसको देना होगा :-
टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स के तहत 10 लाख रूपए से अधिक कीमत की गाड़ी या 2 लाख रूपए कॅश से अधिक ,पेमेन्ट कर कोई गाड़ी खरीदता है तो उसको 1 फीसदी (१ %) टैक्स देना होगा। सी बी डी टी(सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज ) ने ये बताया है की ये टैक्स केवल रिटेलर को ही अपने कस्टमर से 1 बार लेना होगा। ये टैक्स मैन्युफैक्चरर्स या डिस्टीब्युटर्स पर नहीं लगे गा । ये टैक्स रिटेलर की हर एक बिक्री पर लगे गा। ये एक साल के भीतर किये गए पूरी बिक्री पर नहीं लगे गा ।
क्या फायदा है टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स से :-
टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स के तहत 10 लाख रूपए से अधिक कीमत की गाड़ी या 2 लाख रूपए कॅश से अधिक ,पेमेन्ट कर कोई गाड़ी खरीदता है तो उस पर टैक्स लगता है ये टैक्स लगाने का सरकार का मकसद देश में ब्लैक मनी को रोकना है इसके जरिये ब्लैक मनी का इस्तेमाल ज्यादातर महगी गाड़ियों को खरीदने में किया जाता है उस पर रोक लगाना है और अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी सालाना इनकम और उसके द्वारा दिए गए कॅश पेमेन्ट को मिलाया जाये गा। अगर दोनों में किसी तरह का कोई हेर - फेर होता है तो वो इनकम टैक्स के क़ानूनी दायरे में आये गा।
सरकार का मानना है की इससे ब्लैक मनी में कुछ कमी आये गी। और लोग अपनी इनकम का सही -सही ITR फाइल करे गए गे।
तो आप को हमारा ये ब्लॉग कैसा लगा बताना ना भूलिये गा अगर पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों को हमारे बारे में जानकारी दे। अगर आप को कोई परेशानी होती है तो आप निचे कमेंट कर के पूछ सकते है।
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare