शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

1 लाख हर महीने की कमाई वाला बिजनेस शुरू करे मात्र 50 हजार में

 

अगर आप भी शहर मे रहकर करते हैं नौकरी, या फिर गाव में रहते है और नौकरी में या खेती में जी-तोड़ मेहनत करते है, लेकिन उसके वाबजूद आप अच्छी कमाई नहीं कर पाते है और आप अपना कोई अच्छा सा बिजनेस करना चाहते हैं तो आप के लिए हमारी ये पोस्ट बहुत फायदेमंद है

 

 

आज हम आप को एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे मे बताने जा रहे है जो आप गाव मे रहकर या फिर शहर मे रहने पर भी कर सकते है यकीन मानिये अगर आप इस बिजनेस को अपने गांव या शहर से करते है तो आप इस  बिजनेस से कहीं ज्यादा कमाई कर सकते है

 

 


तो दोस्तों हमारे पास जो बिजनेस आयडिया है उसमें अगर आप मन से मेहनत करते है तो यकीन मानिये आप बहुत पैसा कमा सकते है और आप को पैसा कमाने के लिए अपने गांव से या अपने शहर से  दूसरे शहर मे भी नहीं जाना पड़े गा.

 

 

इसे भी पढ़े

 

 

हमारे इस बिजनेस आइडिया से आप अपने लोगों के साथ रहकर अच्छा पैसा कमा सकते है और अपने गांव या शहर के दूसरों को भी पैसा कमाने मे मदद कर सकते है

 

ये आइडिया ऐसा है जिसे आप सिर्फ कुछ रुपए की लागत में शुरू कर सकते हैं.  खास बात ये है कि इस बिजनेस में

आपको ज्यादा संसाधनों की जरूरत नहीं पड़ेगी,तो आइए

जानते हैं इस बिजनेस के बारे में...

 

  • इसे भी पढ़े 

 

 

तो आइये आज मैं आप को जिस बिज़नेस के बारे में बताने जा रहा हु जिसको शायद आप ने सुना हो. लेकिन स्टार्ट कैसे करे और इसके लिए क्या करना पड़ेगा। कागजी करवाई क्या-क्या करनी पड़े गी। आईये जानते है विस्तार से...

 

यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसके बिना  बहुत से घरों में लोगों का सुबह का नाश्ता अधूरा रहता है. हम आपको बता रहे हैं सेवई या नूडल्स का बिजनेस

 

 

 

 

  • इसे भी पढ़े

 

जी हाँ हम बात कर रहे है सेवई या नूडल्स का बिजनेस क्यों कि इसका उपयोग हर घर मे किया जाता है अगर इनके टाइप की बात करे तो ये तीन तरह की होती है जैसे मैगी टाइप  जिसको लोग 2 मिनट में पका कर खाने में इस्तेमाल करते है दूसरी है चावमीन टाइप की नूडल्स इसका उपयोग

लोग रेस्तरां, ठेला,होटल आदि में करते है और लोगों का मन आकर्षित करते है और लास्ट है सेवई टाइप का इसका उपयोग लोग घरों में मीठी-मीठी बना कर करते है किसी भी त्योहार में पार्टी में या जन्मदिन में बनाते है

 

बात करे इसमे मशीनों में आने वाले ख़र्चे की तो मैगी जैसी नूडल्स बनाने में लगभग 20 से लेकर 50 लाख तक का खर्चा आता है मगर साधारण नूडल्स बनाने में लगभग 50 हजार तक का खर्चा मशीनों पर आता है

 

इसको बनाने के लिए मैदा, नमक, आरारोट,रिफाईंड आदि की जरूरत होती है और इसका व्यापार शुरू करने के लिए आप को ( FSSAI ) Food Safety and Standards

Authority of India से लाइसेन्स लेना पढ़े गा और व्यापार बढ़ जाने पर जीएसटी भी लेना पड़े गा.

 

बात करे कमाई की तो आप सभी जानते है कि नूडल्स बनाने में कितना खर्चा आता है और बचत कितनी अच्छी हो जाती है

 

 

-तो दोस्तों कैसी लगी हमारी ये जानकारी. अगर पसंद आयी हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर के हमे बताये

जिससे हम आगे भी ऐसी ही नयी-नयी जानकारी आप के

लिए लाते रहे.

 

Note:- हमारी ये पोस्ट केवल आप के जानकारी के लिए बनाया गया है जिससे आप के दिमाग में इस तरह के आयडिया आए और हमारी इस पोस्ट से आप को मदद मिल सके. कोई भी व्यापार शुरू करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी करले और उसके बाद ही किसी बिजनेस की शुरुआत करे.

 

 

 

 

 

 

 

धन्यवाद...

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare

All Papuler Blog's