हेल्लो दोस्तों
कैसे
है
आप
आज
मैं
आप
सब
को
इन्टरनेट
से
जुड़े
एक
ऐसे
सवाल
का
ज़वाब
देने
जा
रहा
हु
जो
बहुत
सारे
मित्रो
ने
संपर्क
किया
| और
फरमाइश
की
क्या
हम
उनको
e Commerce Website बनाने के लिये Wordpress इनस्टॉल
करने
का अच्छा तरीका बता
सकते हैं | तो दोस्तों
आज
हम
आपको
बताने
जा
रहे हैं | की अपनी Site पर Wordpress कैसे
इनस्टॉल
करे
।
अब अगर
आपने
Hostinger द्वारा दिए गए Nameservers को
अपने
Domain से जोड़ लिया है
।
तो
दोस्तों
अब
आपको
आपके
फाइल
और
डेटा
रखने
के
लिए
सर्वर
पर
जगह
तो
मिल
गई,
लेकिन
अब
आपको
आपकी
वेबसाइट
डिज़ाइन
भी
तो
करनी
है
।
तो
जैसा
की
मैंने
पहले
भी
बताया
और
अब
भी
बता
रहा
हूँ
।
Website डिजाइनिंग के लिए WordPress सबसे
अच्छा
और
Most Popular फ्री CMS है
। CMS से मेरा आशय
Content Management Site से है ।
अब
आइये
जानते
हैं
की
WordPress को Install करने के लिए
हमें
क्या
क्या
स्टेप
करने
पड़ेंगे
।
अधिकतर
Hosting प्रोवाइडर अर्थात Hosting कंपनिया
अपने
सदस्यों
को
App/Software डाउनलोड करने के लिए
Auto Installer टूल देती हैं
।
Website Banane ke
liye WordPress Kaise Install Kare
लेकिन Hostinger में हम Auto Installer के माध्यम से WordPress कैसे install कर सकते हैं, आइये जानते हैं | सबसे पहले अपने Hostinger अकाउंट में Log-in करें ।
ऑनलाइन vegitable खरीदने
के
लिए
यहाँ
Click करे
उसके बाद Scroll डाउन
करें
Website के अंदर दूसरे नंबर
पर
Auto Installer है
Auto Installer पर
क्लिक
करें
| उसके
बाद
थोड़ा
सा
Scroll डाउन करें । Content Management सेक्शन
में
फर्स्ट
नंबर
पर
WordPress है ।
WordPress पर
क्लिक
करें
तो
इस
तरह
का
एक
Form आपको
नज़र
आएगा
।
इस Form में आप
सिर्फ
अपना
WordPress के लिए
Administrator Password डालें | और Install पर
क्लिक
करें
।
पांच
मिनट
तक
इस
Process को चलने दें | अर्थात पांच मिनट
इंतजार
करें
| उसके बाद
अपने
Webpage को Refresh करें | अब WordPress आपके
अकाउंट
में
Install हो चूका है ।
आपका
WordPress एडमिन Webpage इस तरह से
होगा
|
माना आपने
www.example.com रजिस्टर कराया
तो
आप
सिम्पली
इसके
आगे
/wp-admin जोड़ के, अर्थात
www.example.com/wp-admin के माध्यम से
अपने
WordPress अकाउंट में Log-in कर सकते
हैं
|
अच्छी जानकारी दी है अपने
जवाब देंहटाएंGreat Sir G
Thanks for sharing good information with us.
जवाब देंहटाएं