WordPress in Hindi: CMS content management
system यह हमें हमारी website बनाने, उसे manage करने, publish करने आदि जैसी सुविधा
देता है internet पर सैकड़ो CMS मिल सकते हैं उन्ही में से एक हैं WordPress यह एक ऐसा
CMS हैं जो सबसे ज्यादा use किया जाता हैं और बहुत आसान भी इसकी मदद से हम बिना किसी
programming जाने एक dynamic website बना सकते है मतलब हम ऐसी website बना सकते है
जिसमे user login, online payment, email, E-Commerce जैसी सुविधा होगी|
Wordpress इंस्टालेशन
How to install
WordPress
WordPress installation के दो तरीके हैं एक
तो हम हमारे web hosting account पर install कर सकते हैं दूसरा हम हमारे PC पर भी
install कर सकते हैं PC पर install करने का तरीका हमारे hosting account पर
install करने की अपेक्षा थोडा जटिल हो सकता हैं फिर भी हम पहले हमारे PC पर ही
WordPress को install करेंगे जिसके 2 फायदे हैं शुरुआत में हमे वेबसाइट बनाना सिखने
के लिए domain name एंड web hosting खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी दुसरा हम हमारे PC
पर WordPress install करके उसमे काम करते हुए WordPress की functionality को
बेहतर तरीके से समझ पाएंगे जिससे हमे आगे बहुत मदद मिलेगी|
WordPress PHP को Server Side
Scripting Language के तोर पर use करता हैं और हम हमारे Local PC पर
wordpress install करने जा रहे है तो इससे पहले हमे local web server install करना
होगा| internet पर जब हम PHP व MySQL Based Local Web Server search करने
जायेंगे तो हमे मुख्यतः दो server दिखाई देंगे XAMPP और WAMP जिनमे से
हमे कोई एक हमारे PC पर install करना होगा| मान लो हम XAMPP server install करते
हैं तो हमे इस link http://www.apachefriends.org/ पर जा के XAMPP server install करना होगा एक बार XAMPP server
install हो जाने के बाद यह विंडो (IMG 3.1) हमे दिखाई देगी|
इस
window में हमे Apache और MySQL के सामने जो
Start के बटन दिखाई दे रहे हैं हमे उन्हें click करना होता हैं इन्हें start करते ही
हमारा xampp server कार्य करना शुरू कर देगा| हम हमारे web browser में Localhost
Type करके देख सकते हैं की हमारा server ठीक से काम कर रहा है या नहीं web browser
के address बार में localhost type करने के
बाद हमे एक विंडो दिखाई देगी जहां पर एक फोल्डर होगा Dashboard जिसे क्लिक करने पर XAMPP का dashboard दिखाई देगा
जिसमे कुछ Links होगी जैसे PHP एंड PHP MyAdmin हम इन दोनों Links को click करके यह
जान सकते है कि हमारा webserver ठीक से काम कर रहा है और PHP एंड MySQL ठीक से काम
कर रहे है या नहीं. जैसे ही हम PHP पर क्लिक करेंगे हमे एक और कुछ इस तरह (IMG
3.2) की विंडो दिखाई देगी
यदि इस तरह कि
विंडो आप देख पाए तो समझ लीजिये कि आपका PHP ठीक से काम कर रहा हैं और अब PHP
MyAdmin को click करके यह जान सकते हैं कि हमारा MySQL ठीक से काम कर रहा हैं या नहीं जैसे ही
हम PHP MyAdmin पर क्लिक करते है तो एक विंडो (IMG 3.3) की तरह हमे दिखाई देगी
जो इस बात का सूचक है कि हमारा MySQL भी ठीक से कार्य कर रहा हैं.
Wordpress कहा install करना हैं|
जब हम इतनी प्रोसेस कर लेते हैं तो उसके बाद हमारा
अगला काम होता हैं wordpress install करने का wordpress install करने से पहले हमे ये जानना जरुरी हैं कि हमे wordpress कहा install करना हैं|
जहां हमने
xampp server install किया हैं उसी दिखाई देगी जिसमे से हमे
htdoc नाम का फोल्डर खोजना हैं यही वह फोल्डर हैं जहा हम जो भी file रखेंगे उसे
directly Localhost से access कर सकते है.
https://wordpress.org/ इस link पर जाके Download WordPress link को
click करते हें एक wordpress .zip file
download होने लगेगी, जब wordpress .ZIP फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाए तो उसे ऊपर बताये फोल्डर यानी C:\xampp\htdoc में extra ct करेंगे. उसके बाद हमारे web browser के address bar में जाके localhost\wordpress
में जाना होगा localhost के बाद में जो wordpress लिखा है वो कुछ इस तरह भी हो सकता हैं localhost\wordpress4.3 (मतलब जब आप wordpress की .zip file को htdoc folder में
extract करेगे तो एक wordpress का folder आपके htdoc में बन जायेगा आपको localhost
के बाद उसी folder का नाम टाइप करके access करना है)
जैसे ही हम wordpress को localhost से access करेंगे
तो हमारे सामने पहली विंडो खुलेगी जिसमे हमसे पूछा जायेगा कि हमे wordpress किस
language में install करना है. जिसमे हम
English select करके next पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने इस तरह की windo open होगी
यदि आपके computer पर उपरोक्त window दिखाई दे रही
हैं तो आप बिलकुल सही तरीके से WordPress install कर रहे हैं अब इस विंडो में दिखाई
दे रहे Let’s go! button पर क्लिक करते ही आपके सामने एक निचे दर्शाई windo open होगी
जिसमे आपको Database name वाली फिल्ड में database name सेट करना हैं जैसे मन लो हम
Database name में mydb टाइप कर देते हैं तो wordpress में mydb नाम का डेटाबेस
create हो जायेगा इस तरह User name में भी हम कोई name सेट कर सकते है जैसे myname
और तीसरी फील्ड में password सेट करना होता है. उसके बाद अगली दो फील्ड database Host और टेबल prefix वाली होती है जिसमे Localhost एवं
wp_ ही रहने दे और submit पर click करे.
कई बार Error भी आ जाती है wordpress install करते
समय यदि Error establishing a database connection वाला error आ जाए तो चिंता की बात
नहीं हैं ऐसा अक्सर हो जाता हैं इस तरह का error आने पर htdoc वाले फोल्डर में
wordpress के folder जाए वहां एक wp-config-sample.php नाम कि file होगी उसे Right
click करके edit with notepad++ वाले option में जाए (यदि आपके कंप्यूटर में
notepad++ install नहीं हो तो पहले इसे install करे यह हमारे बहुत काम आएगा) जब आप wp-config-sample.php को notepad++ में खोलेंगे
तो हमे यह screen दिखाई देगी
उपरोक्त image में आप देख सकते हैं कि 3 red box बने हैं यह हमने आपको समझने के लिए बनाये
हैं यहाँ आप manually database name, database user name और password सेट कर सकते है.
इसके बाद इस file को save as option में जाकर wp-config.php के नाम से उसी जगह पर
save कर दें जहा wp-config-sample.php
save हैं |
अब एक बार पुन: प्रयत्न करे आगे की windows में कुछ सामान्य जानकारी जैसे
site title, username, password और email ID सेट करे और install wordpress पर
click करे. अब आप निश्चित ही wordpress install कर पाएंगे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare