क्या नुकसान है A .C में बैठने से
हेल्लो दोस्तों ,
आज मैं आप को कुछ ऐसा बताने जा रहा हु जो हर किसी की जिंदगी में तो नहीं लेकिन बहुत सी लोगो की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है तो आप हमारी हैडलाइन को पढ़ कर ही समझ गये होंगे की मैं आज आप से किस सब्जेक्ट पर चर्चा करने जा रहा हु
तो दोस्तों हम सब की जिंदगी में कुछ चीजे ऐसी होती है जो हमको डारेक्टली तो हमारी जिन्दगी को बहुत ही अच्छा महसूस कराती है लेकिन इंडैरेक्टली हमारी जिंदगी को बहुत ही नुकसान पहुचाती है ऐसी ही एक चीज है हमारे घरो और हमारे ऑफिस में उपयोग किये जाने वाली A .C .
तो दोस्तों A .C इंडैरेक्टली हमारी जिंदगी को बहुत ही नुकसान पहुचाती है ऐसी ही बहुत सी ऐसी चीजे है जो हमारे घरो और हमारे ऑफिस में उपयोग किये जाने वाली होती है लेकिन आज कल की फ़ास्ट जिंदगी में हम उन वस्तुओ का उपयोग करना सान समझते है और समझे भी क्यों न क्यों की वो हमारी जिंदगी को आसान बनाती है
तो दोस्तों आप समझ ही गए होंगे की मैं क्या कहना चाहता हु लेकिन आज उनमे से मैं A .C के बारे में बताने जा रहा हु की किस तरह A .C हमारी जिंदगी को नुकसान पहुचाती है ऐसा कुछ स्टडी में पता चला है तो आईये जानते है क्या नुकसान है A .C में बैठने से
1 . A .C हमारे रूम के टेम्प्रेचर को कम कर देता है और इसके बिपरीत हमारी बॉडी को अपना टेम्प्रेचर मेनटेन रखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है जिससे हमको अधिक थकान महसूस होती है
2 . A .C हमारे रूम के टेम्प्रेचर को कम कर देता है और इसके बिपरीत हमारी बॉडी के ब्लड के बहाव को भी धीमा कर देता है जिससे हमारी मसल्स में खिंचाव होता है कई बार इससे सर दर्द की परेसानी होने लगती है
3 . A .C में रहने से हमारे शरीर को एक ही टेम्परेचर की आदत पड़ जाती है और अगर हमको हलकी गर्मी और हलकी सर्दी भी परेसान करने लगती है
4 . A .C में रहने से हमारे शरीर को साइनस की भी प्रॉब्लम हो सकती है और A .C का फ़िल्टर अधिक समय से साफ़ ना हुआ हो तो इससे निकलने वाले वैक्टिरिया और जर्म्स से हम बीमार पड़ सकते है हमको सर्दी जुखाम भी हो सकता है
5 . A .C में रहने से हमारे शरीर की त्वचा और हमारी आँखे भी ड्राई (सूख ) हो जाती जिससे खुजली आखो में पानी आना आँखे लाल होना ऐसी भी बीमारी पैदा हो सकती है
6. . A .C में रहने से हमारे शरीर के जोड़ो में भी परेशानी आ सकती है जिससे भविष्य में हमको जोड़ो में दर्द जैसी बीमारी हो सकती है
7 . A .C में रहने से हमारे शरीर की भी प्रॉब्लम हो सकती है और तो और इससे निकलने वाले वैक्टिरिया और जर्म्स और निकलने वाले धुल के कड से हम बीमार पड़ सकते है हमको अस्थमा भी हो सकता है
8 . A .C में रहने से हमारे दिमाग के अन्दरी (इंटरनल पोरसन ) भाग भी कुछ सिकुड़ने लगता है जिससे हमको चक्कर आना या सर में दर्द जैसी बीमारी भी हो सकती है
तो दोस्तों मैं आप से यही गुजारिश कर गा की A .C का कम से कम इस्तेमाल करे और अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी स्वस्थ रह सके
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
6. . A .C में रहने से हमारे शरीर के जोड़ो में भी परेशानी आ सकती है जिससे भविष्य में हमको जोड़ो में दर्द जैसी बीमारी हो सकती है
7 . A .C में रहने से हमारे शरीर की भी प्रॉब्लम हो सकती है और तो और इससे निकलने वाले वैक्टिरिया और जर्म्स और निकलने वाले धुल के कड से हम बीमार पड़ सकते है हमको अस्थमा भी हो सकता है
8 . A .C में रहने से हमारे दिमाग के अन्दरी (इंटरनल पोरसन ) भाग भी कुछ सिकुड़ने लगता है जिससे हमको चक्कर आना या सर में दर्द जैसी बीमारी भी हो सकती है
तो दोस्तों मैं आप से यही गुजारिश कर गा की A .C का कम से कम इस्तेमाल करे और अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी स्वस्थ रह सके
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare