बुधवार, 22 मार्च 2017

Domain ko Free hosting से कैसे जोड़े


दोस्तों  आज  का  हमारा  विषय  ”Domain ko Free hosting se kaise Jode” है |  तो आइये जानते  हैं   Hostinger  में  हम  यह  कैसे  कर  सकते  हैं |  Hostinger  की  Free hosting  का लाभ   उठाने  के  लिए  सबसे  पहले  Hostinger  ki  वेबसाइट  पर  जाएँ  | उसके  बाद  Order Now पर क्लिक करें |
 उसके बाद आपको इस तरह की Screen दिखाई देगी ।

Domain ko Free hosting se kaise Jode
Free hosting me Account Banane Ke liye Sign-up Kaise Kare?
आपके पास Hostinger में Account बनाने के तीन विकल्प है ।

1. आप फेसबुक के बटन पर क्लिक करके अपना फेसबुक अकाउंट Access करके, Hostinger के साथ जुड़ सकते हैं ।

2. आप अपने Google Account अर्थात Gmail Account पर Lo-in करके Hostinger के साथ जुड़ सकते हैं ।

3. आप जैसा की पिक्चर में दिखाया गया है । दिए गए Form में अपनी डिटेल्स भर के Hostinger के साथ जुड़ सकते हैं ।
यदि आप Registration Form को भरकर Registration करवा रहे हैं | तो याद रहे नीचे एक I am not a robot का चेक बॉक्स दिया गया है | उस पर क्लिक अवश्य करें । और उसमे जो पिक्चर दी गई हैं, उनको पहचान कर Verify करें । उसके बाद Create Account पर क्लिक करें । यह क्लिक आपको Hostinger के cPanel पर लैंड करेगा । और इस तरह की Screen आपकी आँखों के सामने होगी ।


Domain ko Free hosting se kaise Jode
इससे पहले की आप Free की Hosting के लिए अप्लाई करें | उससे पहले अपना E-mail चेक करें, और Hostinger द्वारा आपको दो मेल भेजी गई होंगी | एक में आपके Credentials जैसे यूजर नाम, Password की डिटेल होगी, और दूसरी मेल में एक लिंक |  Link पर क्लिक करें ।  उसके  बाद इस पिक्चर में जो चार बॉक्स दिए गए हैं ।
फर्स्ट बॉक्स Hosting पर क्लिक करें ।
Free Hosting Me free plan kaise Select Kare?
New Hosting Account पर क्लिक करें ।


 Domain ko Free hosting se kaise Jode

उसके बाद इस तरह की तस्वीर आपको नज़र आएगी ।


इसमें पहला Free hosting वाला प्लान Select करें, और आगे बढे । तो आपको इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी ।


Domain ko Free hosting se kaise Jode
अब आपने Godaddy से जो Domain ख़रीदा था । उसको दिए गए बॉक्स में टाइप करें । Free Hosting के लिए Hostinger के सर्वर UK (United Kingdom) में रखे गए है । तो उस ऑप्शन को न छेड़े, और नीचे पासवर्ड टाइप करे । जो भी आप अपना पासवर्ड रखना चाहते हैं ।


उसके बाद Continue पर क्लिक करें | अब आपका Domain, Hostinger के साथ Register हो गया है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare

All Papuler Blog's