Duda प्रधान मंत्री आवास योजना Step 1 कैसे भरे
हेल्लो दोस्तों
हमारी ये पोस्ट केवल आप सभी को फॉर्म कैसे भरे इसकी जानकारी देना मात्र है इस पोस्ट से किशी भी तरह का फॉर्म नहीं भरा जा सकता है। ये केवल आप सभी को प्रधान मन्त्री आवास योजना के बारे में जानकारी मात्र है अगर कही कोई गलती होती है तो माफ़ करे।
हमारी ये पोस्ट केवल आप सभी को फॉर्म कैसे भरे इसकी जानकारी देना मात्र है इस पोस्ट से किशी भी तरह का फॉर्म नहीं भरा जा सकता है। ये केवल आप सभी को प्रधान मन्त्री आवास योजना के बारे में जानकारी मात्र है अगर कही कोई गलती होती है तो माफ़ करे।
आज मै आप को जो बताने जा रहा हु वो आप सभी के लिए बहुत ही महत्व पूर्ण है। आप सभी डूडा योजना के बारे में जानते ही होंगे। मेरा मतलब है प्रधान मन्त्री आवास योजना के बारे में आप सभी जानते ही होंगे। तो मैं आज आप को प्रधान मन्त्री आवास योजना के बारे में बताने जा रहा हु। और प्रधान मन्त्री आवास योजना फॉर्म कैसे भरे इसके बारे में बता रहा हु।
अगर आप चाहे तो हमारे साथ स्टेप को फॉलो करे
स्टेप १. सबसे पहले आप को इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए आप जानकारी करने के लिए प्रधान मन्त्री आवास योजना की साइट पर जाये साइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे आप को निचे दिए गए विंडो की तरह दिखाई दे गा।
सबसे पहले आप को साइड डालने के बाद सबके लिये " आवास (सहरी )योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करे " पर क्लिक करे। निचे दिए गए विंडो की तरह दिखाई दे गा।
और बाद आप के सामने दूसरा विण्डो खुले गी। जिसमे चार ऑप्शन आये गे। निचे दिए गए विण्डो की तरह।
अब आप को सारे ऑप्शन बारी - बारी से भरने है। और हा सभी ऑप्शन सही -सही भरे। सबसे पहले आप को पहला ऑप्शन " ऑनलाइन आवेदन करे " पर क्लिक करे। तो आप को एक नयी विण्डो खुले गी।
1. इसमें आप को अपने सहर का नाम सेलेक्ट करना है
2. आप को दूसरे नंबर पर अपना आधार नम्बर डालना है
3. Next पर क्लिक करना है
अब आप के सामने एक नयी विण्डो खुले गी। जिसको आप को सही -सही भरना है आप को इसमें 1 से लेकर 25 तक सभी ऑप्शन सही सही भरने है और निचे आप को फॉर्म भरने के लिए निर्देश दिए गए है। उसके निर्देश पढ़े और फॉर्म सही भरे।
1. इसमें आप को अपने सहर का नाम सेलेक्ट करना है
2. आप को दूसरे नंबर पर अपना आधार नम्बर डालना है
3. Next पर क्लिक करना है
अब आप के सामने एक नयी विण्डो खुले गी। जिसको आप को सही -सही भरना है आप को इसमें 1 से लेकर 25 तक सभी ऑप्शन सही सही भरने है और निचे आप को फॉर्म भरने के लिए निर्देश दिए गए है। उसके निर्देश पढ़े और फॉर्म सही भरे।
निचे विंडो में दिए पॉइन्ट इस तरह भरने है स्टेप फॉलो करे। .
स्टेप 1. परिवार मुखिया का नाम जिसके नाम आप को फॉर्म भरना है जिसका आधार कार्ड नंबर डाला है।
स्टेप 2 . लिंग (Male /Female )
स्टेप 3 . पिता का नाम
स्टेप 4 . माता का नाम
स्टेप 5 . परिवार मुखिया की उम्र जिसके नाम आप को फॉर्म भरना है जिसका आधार कार्ड नंबर डाला है।
स्टेप 6 . आप के एरिया का वॉर्ड नंबर /आप का पता /आप का सहर / गावँ का नाम /आप का जिला / आप का मोबाइल नम्बर
स्टेप 7 . आप का स्थायी पता / मकान नम्बर / सहर / गावँ का नाम / जिला
स्टेप 8 . मकान का व्योरा - स्वमित (आप का अपना ) / किराये का / या अन्य में से एक भरे
स्टेप 9 . मकान का प्रकार ( कच्चा / पक्का / या झोपड़पट्टी ) एक भरे
स्टेप 10 . जिसमे आप रहते है उसमे कमरो की संख्या
स्टेप 11. आधार कार्ड संख्या पहले से अगर ना भरा हो।
स्टेप 12 . धर्म ( हिन्दू / मुस्लिम / सिक्ख / ईसाई )एक भरे
स्टेप 13 . जाति ( जनरल / SC , ST / other ओबीसी )एक भरे
स्टेप 14 . बैंक का व्योरा ( अपना खाता संख्या / बैंक का नाम / बैंक का पता या ब्रांच / IFSC कोड )
स्टेप 15. कसबे में रहने का समय ( कब से आप यहाँ रह रहे है। )
स्टेप 16.जिसमे रहते है उस मकान का एरिया वर्ग मीटर में लिखे (अगर आप पक्का मकान में रहते है )
स्टेप 17. अगर आप विकलांग है ( yes / no ) भरे
स्टेप 18. आप सादीक्षुधा है या नहीं वो बताये
स्टेप 19. अगर आप के पास पहले से कोई मकान है ( yes / no ) भरे / स्थान / मकान का एरिया
स्टेप 20. आप क्या करते है ( खुद का व्यापार / वेतनभोगी (पेंशन पाते है ) / लेबर है / अन्य ) एक सेलेक्ट करे
स्टेप 21. आप के परिवार के सभी सदस्यो को मिला कर आप की पूरी इनकम (आय ) लिखे
स्टेप 22. अगर BPL कार्ड है तो ( yes / no ) भरे
स्टेप 23.अगर BPL कार्ड संख्या भरे
स्टेप 23.परिवार को नया घर चहिये या अपना मकान में वृद्धि करवानी है वो भरना है।
स्टेप 24.मकान की वृद्धि में क्या चाहिए ( एक कमरा / रसोई घर / नहाने का स्तान / सौचालय /या सभी ) इनमे से एक भरे। मेरा कहना है की सबसे लास्ट वाला भरे।
स्टेप 25. आप को ऋड़ चहिये / या भागीदारी में मकान चाहिए / आप को अपना मकान बनवाना है / या आप को पहले से बने अपने मकान का विस्तार करवाना है सभी में से एक सेलेक्ट करिए।
स्टेप 26.लास्ट में " आवेदन करे " पर क्लिक करे।
आशा करता हु की हमारी इस पोस्ट से आप को थोड़ी सुविधा हो जाये गी। आप को ये पोस्ट कैसा लगा बताना न भूलिये गा।
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY), is the scheme which was inaugrated by the Current Prime Minister of India Narendra Modi on the eve of Independence, 15 August 2014. The scheme is for the people of age group 18 to 65 years. It is a Financial Inclusion scheme. PMJDY is to make the financial services accessible and affordable by the people as it consist of the bank accounts, remittances, credit, insurance and pensions.
जवाब देंहटाएं