गुरुवार, 15 सितंबर 2016

समाजवादी स्मार्टफोन योजना की पात्रता

समाजवादी स्मार्टफोन योजना की पात्रता 

हेल्लो दोस्तों ,

जैसा की आप सभी समझ ही गये होंगे हमारी ऊपर की हैडलाइन देखकर। की आज मैं आप सभी को किस बारे में बताने जा रहा हु। हा दोस्तों आज मैं आप सभी को समाजवादी स्मार्टफोन योजना के बारे में बताने जा रहा हु। आज के समय में हम सभी को एक स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है। या यो कहे की हमारी जीवन में हमारा स्मार्टफान बहुत ही जरुरी हो गया है। 


समाजवादी स्मार्टफोन योजना उत्तरप्रदेश सर्कार द्वारा सुरु की जाने वाली एक नयी योजना है। जिसके अन्तर्गत उत्तरप्रदेश सर्कार लोगो को फ्री में स्मार्टफोन उपलब्ध कराये गी। इस योजना को मुख्यमंत्रि श्री अखिलेश जी द्वारा की गयी है। 


इस नयी योजना को उत्तर प्रदेश सर्कार ने अगले साल होने वाले चुनाव को ध्यान में रखता हुए किया है जिससे मतदाताओ को अपनी तरफ ज्यादा से ज्यादा आकर्षित किया  जा सके। इसी वजह से सरकार पार्टी का नाम इस योजना के साथ जोड़कर लिख दिया है अगर हमारे मुख्यमंत्री जी ये चुनाव जीतते है तो सभी पात्र व्यक्तियों को स्मार्टफोन उनके घर पंहुचा दिए जाये गे। 

कैसे करे  आवेदन समाजवादी स्मार्टफोन योजना  में --

योजना के लिए आवेदन की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध होगी। जो भी इच्छुक आवेदक आवेदन करना चाहते हैं वो ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वो आवेदन के लिए पात्र हों।


रजिस्ट्रेशन अथवा आवेदन प्रिक्रिया को पूर्ण रूप से ऑनलाइन किया जाएगा ताकि योजना को पारदर्शी रूप से बिना भ्रष्टाचार के पूरा किया जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार लगभग एक महीने में ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट लांच करेगा जहाँ पर लोग जरूरी जानकारी भर कर स्मार्टफोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

समाजवादी स्मार्टफोन योजना के अन्तर्गत दिया गया स्मार्टफोन सरकार और जनता के बीच एक संचार साधन का काम करेगा। स्मार्टफोन इस तरह की एप्लीकेशन से लैस होगा जिनके द्वारा सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी यूजर को मिलती रहेगी। स्मार्टफोन यूजर इन योजनाओं और नीतियों के बारे में अपने विचार भी एप्लीकेशन के जरिये ही व्यक्त कर सकता है।

समाजवादी स्मार्टफोन योजना की पात्रता की सरते -

ये योजना अभी सुरु नहीं हुई है लेकिन मैं यहाँ पर कुछ बिन्दु /सरते  दे रहा हु  अधिक जानकारी तभी हो पाए गी। जब इस योजना को सुरु किया जाये गा। 

1. जो भी इस योजना में आवेदन करता है वो उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिए। 
2. जो भी इस योजना में आवेदन करता है 1  जनवरी 2017 में 18 साल से कम का नहीं होना चहिये। 
3. जो भी इस योजना में आवेदन करता है उसकी घरेलु वार्षिक आय रुपये 6  लाख  से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
4. जो भी इस योजना में आवेदन करता है वो  10 th  (दसवी ) तक पड़ा होना चाहिए। 
5. जो भी इस योजना में आवेदन करता है वो सरकारी कर्मचारी  नहीं होना चाहिए। 
6. इस योजना में जो व्यक्ति पात्र होगा उसको पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दिया जाये गा। 

इस योजना के अन्तर्गत जो स्मार्टफोन दिए जाये गे। उनमे सभी अलग -अलग तरह के सॉफ्टवेर लोड किये जाये गे।  और बहुत सारी जरूरी एप्लिकेशन पहले से ही पड़ी होगी। 

तो दोस्तों आप को हमारी ये  समाजवादी स्मार्टफोन योजना  की जानकारी कैसी लगी अगर पसन्द आयी हो तो अपने दोस्तों को बताये। 

आप का अपना 

अमन मस्ताना कटियार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare

All Papuler Blog's