सोमवार, 29 अगस्त 2016

ओनलाइन पैसा कमाने, का तरीका Neobux में |

   ओनलाइन पैसा कमाने, का तरीका Neobux में |


दोस्तों ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका Neobux में कोई नया नहीं है | इस PTC साईट ने सन 2007 से लोगो को पैसे कमाने का मंच दिया है | इसलिए आज हम बात करेंगे इस पीटीसी साईट Neobux की | आइये जानते हैं Neobux में ओनलाइन पैसा कमाने  के कौन कौन से तरीके हैं |

Sign up Process : Neobux में Sign-up  अर्थात अपना खाता खोलने लिए पहले यहाँ क्लिक करें  | उसके बाद Ragister पर क्लिक करे जैसा इमेज में शो हो रहा है  


जैसे ही आप इसपर क्लिक करे गे आप के सामने एक नया फॉर्म जैसा विण्डो खुल कर आ जाये गा। उसके बाद इस प्रकार का Form आपको अपनी Details के साथ भरना होता है |

उसके तुरंत बाद आपको Neobux की तरफ से एक Mail, ईमेल एड्रेस Verification करने के लिए आती है दिए गए लिंक पर क्लिक करें और लोग इन करे

उसके बाद Neobux के Menu Bar  पर एक नज़र डालें और View Advertisements पर क्लिक करें | आपका Add वाला पेज Open हो जायेगा |


उसके बाद ऐड पर क्लिक करे ऐड पर क्लिक करते ही आपको रेड कलर का डॉट या फिर एक स्माइली नज़र आएगा |

Smiley in neobux

उस पर क्लिक करे New window खुल जाएगी जिसमे यह Add 5 से 10 सेकंड तक चलेगा उसके बाद Close बटन पर क्लिक करे आप आटोमेटिक अपने ऐड वाले पेज पर जायेंगे अब यही प्रक्रिया तब तक दोहराए जब तक आपके ऐड वाले पेज में कोई ऐड शेष रहे |

अब  आपको ओनलाइन पैसा कमाने  के लिए, प्रतिदिन इस  PTC site, Neobux के लिए अपने 5 से 10 मिनट निकालने होंगे | और प्रतिदिन Add क्लिक करने होंगे | मेरी राय में अगर आप Neobux में कुछ अच्छा कमाने की सोच रहे हैं तो आपको धैर्य रखना होगा | क्योकि धैर्य ही ओनलाइन पैसा कमाने  की कुंजी है | आपको प्रतिदिन अपने खाते में क्रेडिट हुए ऐड पर क्लिक करना होगा | वैसे अगर आप चाहे तो इसमें भी Tasks कम्पलीट करके आप कमा सकते हैं | लेकिन अगर आप चाहते हैं की में सिर्फ 5 या 10 मिनट देकर पैसे कमा लूं तो यह भी संभव है | लेकिन शुरूआती दिनों में नहीं, इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा और यह इंतजार आपका लगभग 75 दिनों यानि की जब आपके खाते में लगभग $3 हो जायेंगे तो ख़तम हो जायेगा | लेकिन अधिकतर लोग जैसे ही उनके अकाउंट में $2 हो जाते हैं वो निकाल देते हैं, इसलिए अच्छा पैसा कमा नहीं पाते | अब आगे ओनलाइन पैसा कमाने के लिए आपकी रणनीति काम आएगी, और आगे की रणनीति कैसे तय होगी आइये जानते हैं |

Direct Referrals : अपने परिवार, दोस्तों, जानकारो को Neobux से अवगत कराना और उनको अपना रेफेरल लिंक देकर, Neobux से जोड़ना | हर PTC site में पैसे कमाने की चाबी अपने Referrals बढ़ाना ही होता है |
Rented Referrals : Rented रेफेरल जैसा की नाम से ही विदित है किराये के रेफेरल जो यह साईट आपको खुद किराये पर देगी | आपको करना क्या है की जो आपने $3 Neobux में 75 दिनों में  कमाए हैं | उनको अपने Rented Balance में ट्रान्सफर करना है | पहली बार सिर्फ तीन रेंटेड रेफरल ख़रीदेइस तरह से आपके पास प्रत्येक रेफेराल के लिए $1 सुरक्षित है  और जब भी आप अपने पहले 3 रेफेरल ख़रीदे इनके लिए Autopay option  निर्धारित करे ताकि अगले महीने आपके रेफेरल Active ही रहे और आप उनकी Activity के हिसाब से उनको Active और Recycle कर सकें ध्यान रहे अगर कोई रेफेरल पिछले दो दिनों से क्लिक नहीं कर रहा है तो उसको Recycle कर दें | इसी प्रकार जैसे जैसे आपके रेफेरल आपको कमा के देंगे आप 3-3 करके हर हफ्ते अपने रेफरल बढ़ाते जाइये | और तब तक जारी रखे जब तक आपके पास 300 रेफरल ना हो जाएँ इस प्रक्रिया में थोडा टाइम अवश्य लगेगा | लेकिन जो प्रक्रिया में आपको बता रहा हूँ इसका परिणाम 30 से 40 हज़ार रूपये आपकी मासिक कमाई के रूप में आपके सामने आएगा | 300 रेफरल पूरा होने के बाद Rent पर Referrals लेना बंद कर दें | और जो आपके पास 300 Referrals हैं इनको मेन्टेन रखे | और यह प्रक्रिया तब तक करें जब तक आपके खाते में $100  हो जाये | $100 आपके खाते में होने के बाद आप अपना अकाउंट $90 देकर Golden Membership में अपग्रेड कर सकते हैं और Golden Membership लेने के बाद आपको अपने Referrals से  दुगुना Commission मिलने लगता है यानि की आपकी कमाई दुगुनी हो जाती है | अभी भी Cashout मत करे और फिर से रेंटिंग रेफरल लेना शुरू कर दें और तब तक रेफेरल रेंट पर लेते रहे जब तक आपके पास टोटल 2000 रेफरल हो जाये | उसके बाद इनको मेन्टेन करते रहे और पैसे निकालते रहे | हां तो दोस्तों ये था की हम Neobux को सिर्फ प्रतिदिन अपना 5 से 10 मिनट का समय देकर पैसे कैसे कमा सकते है |


तो दोस्तों यह था Neobux में ओनलाइन पैसा कमाने  के बारे में | और अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें | और Sign-up अर्थात अपना खाता खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare

All Papuler Blog's