बिना एनरोलमेंट नंबर और मोबाइल के आधारकार्ड कैसे डाउनलोड करे
हेल्लो दोस्तों
आज मैं आप को आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में बताने जा रहा हु। ये बहुत ही आसान है। लेकिन अगर आप के पास एनरोलमेंट नंबर नहीं है तो शायद आप परेसान हो सकते है या अगर आप के पास मोबाइल नम्बर नहीं है तो भी आप परेशान हो सकते है
तो दोस्तों अब आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं यहाँ कुछ ऐसी ट्रिक बता रहा हु जिससे आप अपना आधार कार्ड बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है और बहुत ही आसानी से आप अपना आधार कार्ड निकाल सकते है।
इसके लिए आप को याद रखना है की आप की ईमेल आईडी रजिस्टर होनी चाहिए। मैं यहाँ पर कुछ स्टेप्स बता रहा हु जहा से आप अपना आधार कार्ड निकाल सकते है। सबसे पहले आप आधार कार्ड की साईट पर जाये। आधार कार्ड की साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे। कुछ निचे दिए गए इमेज की तरह आप को साइड दिखायी पड़े गी।
Step 1 : - बिना मोबाइल नम्बर के एनरोलमेंट नम्बर (Enrolement Number EID )कैसे डाउनलोड करे
तो दोस्तों इसके लिए आप को आधारकार्ड की साइट पर जाना पड़े गा। सबसे पहले आप आधार कार्ड की साइड पर जाये। साइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे।
1. उनके बाद जो लिंक खुले गा या जो भी साइट खुले गी। जैसा ऊपर की विण्डो में दिखाई दे रहा है।
2. एनरोलमेंट नम्बर (Enrolement Number EID ) को सिलेक्ट करे
3. अपना पूरा नाम और अपनी ईमेल आईडी डाले मोबाइल नम्बर जरूरी नहीं है।
4. ऊपर दिए जाने वाले 4 अक्छर का सिक्योरिटी कोड डालो निचे के बॉक्स में।
5. अपने ईमेल में OTP नम्बर आये गा जिसको आप को डालना है जहाँ लिखा है एंटर OTP
6. इसके बाद आप को अपना एनरोलमेंट नम्बर (Enrolement Number EID ) मिल जाये गा।
7. अब आप को आगे की स्टेप करनी है आप चाहे तो उसके आगे वही पर बढ़ते जाये। कभी -कभी आगे का प्रोसेस के लिए नहीं आता है तो आप को आगे की स्टेप करने के लिए यहाँ क्लिक करे। यहाँ पर क्लिक करने के बाद आप को कुछ इस तरह का विंडो दिखाई दे गा।
अब आप को ये सारे बॉक्स भरने है।
1. सबसे पहले आप को एनरोलमेंट नम्बर (Enrolement Number EID ) को सिलेक्ट करे या आधार नंबर को सेलेक्ट कर सकते है अगर आप के पास आधार नंबर है तो. लेकिन अभी आप को एनरोलमेंट नम्बर सेलेक्ट करना है।
2. उसके बाद आप को अपना एनरोलमेंट नम्बर डालना है जो मेल पर मिला था वो भी सही -सही।
3. उसके बाद आप को अपना एनरोलमेंट नम्बर का Date और टाइम डालना है।
4. उसके बाद आप को अपना पूरा नाम डालना है जो आप ने आधार कार्ड बनवाने पर दिया था।
5. उसके बाद आप को अपना पिन कोड (PIN Code ) डालना है।
6. उसके बाद आप को ऊपर वाली इमेज या नम्बर में दी गयी है वो डालनी है।
7. उसके बाद आप को कोई भी मोबाइल नम्बर डालना है जो उस समय आप इस्तेमाल करते हो।
8. और उसके बाद Get One Time Password पर क्लिक करना है
9. उसके बाद आप के मोबाइल पर एक OTP नम्बर (One Time Password ) आये गा। उसको निचे के बॉक्स में डालना है
10. उसके बाद Validate & Download पर क्लिक करना है। उसके बाद आप का आधार कार्ड डाउनलोड होने लगे गा। और उसको अपने डेस्क टॉप पर सेव कर ले। उसको खोलने के लिए वो आप से पासवर्ड मागे गा तो आप को अपने एरिया का पिनकोड (Pincode ) डालना है आप का आधारकार्ड खुल जाये गा।
Step 1 : - बिना एनरोलमेंट नम्बर (Enrolement Number EID ) नम्बर के आधारकार्ड कैसे डाउनलोड करे
2. एनरोलमेंट नम्बर (Enrolement Number EID ) को सिलेक्ट करे
3. अपना पूरा नाम और अपनी ईमेल आईडी डाले मोबाइल नम्बर जरूरी नहीं है।
4. ऊपर दिए जाने वाले 4 अक्छर का सिक्योरिटी कोड डालो निचे के बॉक्स में।
5. अपने ईमेल में OTP नम्बर आये गा जिसको आप को डालना है जहाँ लिखा है एंटर OTP
6. इसके बाद आप को अपना एनरोलमेंट नम्बर (Enrolement Number EID ) मिल जाये गा।
7. अब आप को आगे की स्टेप करनी है आप चाहे तो उसके आगे वही पर बढ़ते जाये। कभी -कभी आगे का प्रोसेस के लिए नहीं आता है तो आप को आगे की स्टेप करने के लिए यहाँ क्लिक करे। यहाँ पर क्लिक करने के बाद आप को कुछ इस तरह का विंडो दिखाई दे गा।
2. उसके बाद आप को अपना एनरोलमेंट नम्बर डालना है जो मेल पर मिला था वो भी सही -सही।
3. उसके बाद आप को अपना एनरोलमेंट नम्बर का Date और टाइम डालना है।
4. उसके बाद आप को अपना पूरा नाम डालना है जो आप ने आधार कार्ड बनवाने पर दिया था।
5. उसके बाद आप को अपना पिन कोड (PIN Code ) डालना है।
6. उसके बाद आप को ऊपर वाली इमेज या नम्बर में दी गयी है वो डालनी है।
7. उसके बाद आप को कोई भी मोबाइल नम्बर डालना है जो उस समय आप इस्तेमाल करते हो।
8. और उसके बाद Get One Time Password पर क्लिक करना है
9. उसके बाद आप के मोबाइल पर एक OTP नम्बर (One Time Password ) आये गा। उसको निचे के बॉक्स में डालना है
10. उसके बाद Validate & Download पर क्लिक करना है। उसके बाद आप का आधार कार्ड डाउनलोड होने लगे गा। और उसको अपने डेस्क टॉप पर सेव कर ले। उसको खोलने के लिए वो आप से पासवर्ड मागे गा तो आप को अपने एरिया का पिनकोड (Pincode ) डालना है आप का आधारकार्ड खुल जाये गा।
Step 1 : - बिना एनरोलमेंट नम्बर (Enrolement Number EID ) नम्बर के आधारकार्ड कैसे डाउनलोड करे
इसके लिए सभी वही स्टेप करनी है
1. सबसे पहले आप आधार नंबर को सेलेक्ट कर सकते है अगर आप के पास आधार नंबर है
2. उसके बाद आप को अपना आधार नंबर डालना है वो भी सही -सही।
3 . उसके बाद आप को अपना पूरा नाम डालना है जो आप ने आधार कार्ड बनवाने पर दिया था।
4 . उसके बाद आप को अपना पिन कोड (PIN Code ) डालना है।
5 . उसके बाद आप को ऊपर वाली इमेज या नम्बर में दी गयी है वो डालनी है।
6 . उसके बाद आप को रजिस्टर मोबाइल नम्बर डालना है जो उस समय आप इस्तेमाल करते हो।
7 . और उसके बाद Get One Time Password पर क्लिक करना है
8 . उसके बाद आप के मोबाइल पर एक OTP नम्बर (One Time Password ) आये गा। उसको निचे के बॉक्स में डालना है
9 . उसके बाद Validate & Download पर क्लिक करना है। उसके बाद आप का आधार कार्ड डाउनलोड होने लगे गा। और उसको अपने डेस्क टॉप पर सेव कर ले। उसको खोलने के लिए वो आप से पासवर्ड मागे गा तो आप को अपने एरिया का पिनकोड (Pincode ) डालना है आप का आधारकार्ड खुल जाये गा।
Note :- इसको आप अपने मोबाइल में भी सेव कर सकते है अगर आप को मोबाइल में सेव करना है तो मोबाइल वाला ऑप्शन पर क्लिक करे।
1. सबसे पहले आप आधार नंबर को सेलेक्ट कर सकते है अगर आप के पास आधार नंबर है
2. उसके बाद आप को अपना आधार नंबर डालना है वो भी सही -सही।
3 . उसके बाद आप को अपना पूरा नाम डालना है जो आप ने आधार कार्ड बनवाने पर दिया था।
4 . उसके बाद आप को अपना पिन कोड (PIN Code ) डालना है।
5 . उसके बाद आप को ऊपर वाली इमेज या नम्बर में दी गयी है वो डालनी है।
6 . उसके बाद आप को रजिस्टर मोबाइल नम्बर डालना है जो उस समय आप इस्तेमाल करते हो।
7 . और उसके बाद Get One Time Password पर क्लिक करना है
8 . उसके बाद आप के मोबाइल पर एक OTP नम्बर (One Time Password ) आये गा। उसको निचे के बॉक्स में डालना है
9 . उसके बाद Validate & Download पर क्लिक करना है। उसके बाद आप का आधार कार्ड डाउनलोड होने लगे गा। और उसको अपने डेस्क टॉप पर सेव कर ले। उसको खोलने के लिए वो आप से पासवर्ड मागे गा तो आप को अपने एरिया का पिनकोड (Pincode ) डालना है आप का आधारकार्ड खुल जाये गा।
Note :- इसको आप अपने मोबाइल में भी सेव कर सकते है अगर आप को मोबाइल में सेव करना है तो मोबाइल वाला ऑप्शन पर क्लिक करे।
तो दोस्तों आप को हमारा ये ब्लॉग कैसा लगा बताना ना भूलिये गा। अगर कोई परेशानी आती है तो आप हमको निचे दिए बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare