सुन सकता है FB,आपकी पर्सनल बातें ऐसे करें इस फीचर को बंद –
हेलो दोस्तों ,
क्या आप ये जानते हैं कि आप जो भी बातें अपने फोन पर करते हैं वो सारी
बातें फेसबुक चोरी छुपे सुनता है। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि
आप अपने दोस्त से
फोन पर बात कर रहे हो और अगले ही पल जब आप
फेसबुक खोले तो उसी चीज का विज्ञापन फेसबुक
पर देखें। क्या हुआ, हैरान
रह गए। ये बिल्कुल सच है। आपकी फोन पर हुई एक भी बात फेसबुक
से
छुपी नहीं है।
क्या हुआ आप इतना परेशान क्यों हो गए आप को इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है
मैं आज आप को अपनी सारी बाते फेसबुक से छुपाने के लिए कुछ नए और बहुत ही आप के
लिए लाभदायक तरीका बताने जा रहा हु ताकि आप की सारी बाते सिक्रेट रहे
तो आइए चलते है अपनी मेन बात पर और जानते है कैसे रक्खे अपनी बात को सीक्रेट
दरअसल, फेसबुक पर आरोप है कि वो लोगों की बातें सुनता है और इसी
आधार
पर अपने विज्ञापन लोगों तक पहुंचाता है। फेसबुक अपनी एप के
जरिए लगातार आपकी जासूसी
कर रहा है। जब कभी आप फेसबुक एप को
इंस्टॉल करते हैं तो वो आपसे फोन ऑडियो को इस्तेमाल
करने की इजाजत
मांगता है। अगर आप उसे ये इजाजत दे देते हैं तो फेसबुक आपकी सारी
बातें सुन सकता है।
इस पूरे मामले को लेकर फेसबुक ने दावा किया है कि ये सब फेसबुक यूजर्स
की मदद करने के लिए कर रहा है। फेसबुक यूजर को उन्हीं चीजों के
सजेशन देता है जिनके
बारे में यूजर्स जानना चाहते हैं। लेकिन अगर आप इस
जासूसी से निजात पाना चाहते हैं
तो आप ये कर सकते हैं।
आईफोन यूजर्स के लिए:
1- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
2- यहां आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको फेसबुक पर टैप करना है।
3- फेसबुक पर क्लिक करने के बाद इसकी सेटिंग्स में जाएं और माइक्रोफोन
को ऑफ कर दें।
एंड्रायड यूजर्स के लिए:
1- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
2- फिर आपको प्राइवेसी पर टैप करना है।
3- इसके बाद फेसबुक के एक्सेस को बदल दें।
बस इसके बाद से फेसबुक आपकी कोई भी प्राइवेट बात नहीं सुन पाएगा।
आप को ये जानकारी कैसी लगी अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर करे
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare