तो दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही है की आज रात ८ नवम्बर को मोदी जी की तरफ से 500 और 1000 नोट बंद करने का आदेश हुआ है तो बहुत से लोगो को इस बात की जानकारी नहीं होगी की जो नए नोट आये गए वो दिखने में कैसा होगा और उसमे कैसे -कैसे फीचर्स होंगे। मतलब की उसको हम कैसे पहचाने तो आज मैं यहाँ पर आप सभी को इसका हल बताने जा रहा हु।
मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट मंगलवार रात 12 बजे से बंद करने
का फैसला किया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिनके पास पास 500 और 1000 रुपए के नोट है वह क्या करेंगे। हम आपको बता रहे हैं,
कि 500 और 1000 रुपए के नोट का क्या करें।
रखें पैसों को इकट्ठा करें
घरों में बैंक के लॉकर में भी बहुत लोग पैसे रखते हैं। ऐसे में आपके
लिए जरूरी है कि सबसे पहले इधर-उधर पड़े कैश को इकट्ठा करें। इसमें से 500 और 100 रुपए के नोट बैंक में जमा करने के लिए तैयारी
करें। साथ ही जो छोटे नोट इकट्ठे हो उन्हें रोजमर्रा की जरुरत के लिए इस्तेमाल करें।
अगले 50 दिनों तक इन 500 और 1000 रुपये के नोटों को आप बैंक में जाकर जमा करा सकते हैं.
2. बैंक नहीं तो डाकघर जाएं
10 नवंबर से 30 दिसंबर तक आप चाहें तो डाकघरों में भी जाकर इनको जमा करा सकते हैं. इसलिए मौजूदा नोटों को लेकर परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है.
3. इन तारीखों का रखें ध्यान
इस संबंध में 10 नवंबर और 30 दिसंबर की तारीख आपके लिए खासा महत्व रखती है क्योंकि इसी दौरान आपके अपने पुराने इन नोटों को बदलना होगा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इसके लिए कहा कि आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस काम को करने के लिए आपके पास पूरे 50 दिन हैं.
4. बैंक की डेट निकले तो RBI है ना
कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च, 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे.
एक्सचेंज करने के लिए ये हैं नए नियम
1.नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि पुराने नोट 10 नवंबर से 31 दिसंबर
तक बैंक और पोस्ट ऑफिस में बदले जा सकेंगे। यानी आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में बदले जा सकेंगे। यानी आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर
आसानी से पुराने नोट जमा कर सकेंगे।
2. ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि जो भी आपके पास नोट हैं, उसे बैंक
या पोस्ट ऑफिस में जमा करवाएं। जिससे आपका नोट अवैध होने से बच सके।
3. अगर आप 31 दिसंबर
2016 तक 500 और 1000 रुपए के नोट नहीं जमा कर पाए, तो उसके बाद आप 31 मार्च 2107 तक
आरबीआई के ब्रांच में जमा कर सकेंगे।
4.आरबीआई में नोट जमा करने के लिए आपको अपनी आईडी दिखानी होगी। उसके
बाद ही पैसे जमा हो जाएंगे।
5. 10 नवंबर से 24 नवंबर तक 4000 रुपए तक के पुराने 500 और 1000 के नोट
बदले जा सकते हैं। 15 दिन बाद यानी 25 नवंबर से 4000 रुपए की रुपए की सीमा में वृद्धि कर दी जाएगी।
कौन
सी आईडी आएगी काम? –
500
और 1000 रुपए के नोट जमा करने के लिए आईडी के रुप में आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर
आईडी कार्ड, बैंक आईडी, पोस्ट पोस्ट ऑफिस आईडी आदि का आप इस्तेमाल कर सकेंगे।
ज्यादा
से ज्यादा खरीदारी कार्ड से करें –
इसके
अलावा किसी दिक्कत से बचने के लिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा खरीदारी
कार्ड के जरिए करें। या फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करें।
- ऐसे में आपके पास 500 और 1000 रुपए के अलावा जो
नोट हैं, वह किसी इमरजेंसी सिचुएशन में काम आएंगे।
देश
में इस समय 2 लाख से ज्यादा एटीएम और 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस –
आरबीआई
के मुताबिक, देश में इस समय 2 लाख से ज्यादा एटीएम हैं। करीब 1.4 लाख
बैंक ब्रांच हैं। जिसमें बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और कोऑपरेटिव बैंक की ब्रांचेज
हैं।
- इसी तरह 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस हैं। नोट
बदलने के लिए किसी भी बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में
जा सकते हैं।
10
नवंबर से आएंगे नए नोट –
इसके
अलावा सरकार ने यह भी कहा है कि 500 और 2000 रुपए के नोट बाजार
में 10 नवंबर से सरकार लाने की तैयारी में भी है।
- ऐसे में पुराने नोट हटने के बाद नए नोट आपको बाजार
में मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare