कैसे करे Pvt.Ltd. कम्पनी का रजिस्ट्रेशन
चूंकि
भारतवर्ष (India) एक युवा देश है | भारतवर्ष (India) की 65% से भी अधिक जनता 37 से
कम साल की है | और युवाओ में अपना कारोबार करने की महत्वकांक्षा छिपी रहती
है | क्योकि हर नौकरीपेशा व्यक्ति को नौकरी के दौरान लगता है, की जो उन्हें
मिल रहा है वह कम है | अर्थात उन्हें उनकी काबिलियत मेहनत के मुताबिक वेतन नहीं मिल रहा | बस यही विचार उनके अंतर्मन में अपना कारोबार शुरू करने की महत्वकांक्षा पैदा करता है | और बहुत सारे कारणों में से एक
कारण व्यक्ति का कुछ नया (Innovative) करने का जज्बा और दुनिया में दौलत, शौहरत
Kamai करने का भी होता है | यदि आपके अंतर्मन में भी अपना कारोबार (Business) शुरू
करने की महत्वकांक्षा हिचकोले ले रही हैं | लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं
की कंपनी कैसे शुरू करूँ | तो आज हम आपको भारतवर्ष (India) में एक Private Limited
Company कैसे शुरू की जा सकती है के बारे में बताने वाले हैं |
How
to register a company in Hindi
भारतवर्ष
(India) में Private Limited Company Register करना पहले एक जटिल प्रक्रिया हुआ करती
थी | क्योकि आपको अपनी Company Register कराने के लिए विभिन्न सरकारी दफ्तरों के चक्कर
काटने पड़ते थे | लेकिन भारत में निवेश को बढ़ाने एवं नए उद्यमियों (Businessman) को
पैदा करने के लिए भारत सरकार ने इस प्रक्रिया को Online कर दिया है | अर्थात अब आपकी
कंपनी की अधिकतर Registration प्रक्रियाएं Online हो सकती हैं | इस प्रक्रिया के लिए
आपको आपकी कंपनी में कम से कम दो सदस्यों की जरुरत होगी | नई सरकार के सत्ता में आने
के बाद एक महीने में लगभग 7000 तक नई नई कंपनिया Register हो रही हैं | जुलाई 2015
से सितम्बर 2015 इन तीन महीनो में लगभग 21000 नई कंपनिया Register हुई हैं |
Private
Limited Company खोलने के लिए सबसे पहले आपको Form INC-29 भरना होता है | जो की
Ministry of Corporate Affairs की वेबसाइट पर उपलब्ध है | फिर इस Form के साथ जरुरी
कागजाद संगलग्न करके Registrar of Companies के ऑफिस में जमा कराना होता है | उसके
बाद Ministry of corporate affairs आपके कंपनी के कागजाद को जांचेगी और यदि वह आपके
company के नाम को स्वीकृत कर लेती है तो आपकी Company के नाम से Ministry of
corporate affairs, incorporation जारी करेगा | और यदि आपका Company का नाम स्वीकार
नहीं किया जाता है तो आपको अपनी कंपनी का नाम बदलना पड़ेगा |
Ministry
of corporate affairs कारोबारी (Businessman) जो अपनी Private Limited Company शुरू
करना चाहते हैं | उनको तीन प्रकार के Package में से कोई एक Package चुनने का विकल्प
देता है | ये तीन प्रकार के पैकेज इस प्रकार हैं |
Basic
–Fast Track Package
इस
पैकेज का नाम MCA ने Basic- Fast Track रखा है | और इस पैकेज की फीस रूपये 15899 तय
की गई है | और इस पैकेज के अंतर्गत MCA कारोबारियों को DSC (Digital Signed
Certificate), DIN (Director Identification Number), MOA (Memorandum of
Association), AON (Approval on Name), PAN (Permanent Account Number) , TAN (Tax
Account Number) इत्यादि सेवाए देता है | अर्थात उपर्युक्त सब प्रकार की फीस इस रूपये
15899 में सम्मिलित है |
Standard
– Fast Track Package
दूसरे
पैकेज का नाम MCA ने Standard – Fast Track रखा हुआ है | Standard – Fast Track
package की फीस MCA द्वारा 19899 रूपये तय की गई है | इस पैकेज के अंतर्गत जो
Basic Package में सेवाएँ दी हैं वो तो सम्मिलित हैं ही हैं | इसके अलावा इस पैकेज
में MCA द्वारा आपकी कंपनी के लिए Accounting Software Setup भी किया जायेगा | और कंपनी
को Share Certificate और Company Kit की सेवाए भी दी जाएँगी |
Premium
Fast Track Package :
MCA
द्वारा किसी कंपनी को रजिस्टर करने हेतु जो तीसरा Package निर्धारित किया गया है |
उसका नाम Premium Fast Track Package है | इस पैकेज की फीस 25899 रूपये तय की गई है
|
इस
पैकेज में उपर्युक्त दोनों पैकेज में सम्मिलित सेवाओ की फीस को तो सम्मिलित किया ही
गया है | इसके अलावा इस पैकेज में Company Trademark Registration फीस को भी सम्मिलित
किया गया है | इसलिए इस पैकेज की फीस दोनों पैकेज से अधिक है |
एक
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोलने के लिए आप उपर्युक्त में से अपनी आवश्यकतानुसार कोई भी
पैकेज चुनकर अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं |
साधारणतया
एक Private Limited Company के Registration प्रक्रिया को पूरा होने में 16 से 22 दिन
का समय लगता है | लेकिन यह समय और भी लम्बा हो सकता है यदि आप समय पर कंपनी के
Registration सम्बन्धी कागजाद जमा ना कराएँ | आप जितनी जल्दी अपनी कंपनी सम्बन्धी कागजाद
जमा कराएँगे | उतनी जल्दी सरकार से स्वीकृति मिलने की संभावना होगी | नवीन विचारधारा
को जल्दी स्वीकृति मिल सकती है | आप अपने कंपनी सम्बन्धी कागजाद Online और Offline
दोनों तरह से जमा करा सकते हैं |
किसी
Private Limited Company में कम से कम दो डायरेक्टर्स और अधिक से अधिक 15 डायरेक्टर्स
हो सकते हैं | यानिकी कम से कम दो व्यक्ति मिलकर एक Private Limited Comapny खोल सकते
हैं | Ministry of Corporate Affairs किसी Private Limited Company को कम से कम दो
और अधिक से अधिक 200 शेयर होल्डर्स रखने की इजाजत देता है |
Eligibility
to become Director in Hindi
किसी
Private Limited Company में Director बनने के लिए व्यक्ति को वयस्क अर्थात 18 साल
या 18 साल से ऊपर की आयु का होना चाहिए | जबकि शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी कोई नियम
लागू नहीं है | इसलिए एक अनपढ़ व्यक्ति भी किसी Company में Director बन सकता है | किसी
Private Limited Company में Director बनने के लिए जरुरी नहीं है की वह भारत का ही
नागरिक हो कोई विदेशी भी भारतवर्ष में किसी Company का Director बन सकता है |
Required
Capital to enroll a Private Limited Company in Hindi
Private
limited company की worth के बारे में कोई निश्चित पैसो की मात्रा तय नहीं की गई है
| हालांकि अपनी Company को Private Limited में Register कराते समय आपको रूपये 1 लाख
Registration फीस के रूप में देने होते हैं | वैसे यह फीस Registration फीस न होकर
Authorized Capital Fee कहलाती है जो आपको कंपनी को Register कराते समय सरकार को देना
होता है | इसके अलावा आपको Company Register कराते समय किसी प्रकार की Capital
Investment Proof की जरुरत नहीं पड़ेगी |
Office
is mandatory to open a private limited company:
Private
Limited Company खोलने के लिए आपको अपनी Company का Office अवश्य बनाना होगा | और अपने
ऑफिस का पता Ministry of corporate Affairs के ऑफिस में अपडेट भी कराना होगा | यह ऑफिस
आप किसी भी क्षेत्र चाहे वह Commercial Area हो, Industrial हो, या फिर चाहे
Residential Area हो, में अपना ऑफिस खोल सकते हैं |
Required
documents to open a Private Limited Company in Hindi:
सारे
प्रस्तावित Directors का पहचान प्रमाण पत्र के साथ पता प्रमाण पत्र भी आवश्यक है |
सभी
Directors की PAN कार्ड की फोटोकॉपी
ऑफिस
का Lease Agreement अर्थात Rent Agreement या स्वयं की जमीन है तो उसका प्रमाण पत्र
|
यदि
जमीन किराये पर ली हुई है तो जमीन के मालिक से No Objection Certificate की भी आवश्यकता
होगी |
रजिस्टर
कर्ता को स्वयं का पहचान प्रमाण पत्र और Mailing Address का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य
है |
Jankari dene ke liye. Thanks
जवाब देंहटाएंMere ko pvt Ltd company saru Karna hai cost bataye sir
जवाब देंहटाएं