बुधवार, 10 अगस्त 2016

My Sexy Love



गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!

इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

-------------------------------------------------------------------------------------------------


माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,

पर ये सच ह के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..!!!

-------------------------------------------------------------------------------------------------


याद करते है तुम्हे तनहाई में,

दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में.

------------------------------------------------------------------------------------------------


मौत के बाद याद आ रहा है कोई,

मिट्ठी मेरी कबर से उठा रहा है कोई,
या खुदा दो पल की मोहल्लत और दे दे,
उदास मेरी कबर से जा रहा है कोई.

-------------------------------------------------------------------------------------------------


एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे,

के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको,
पर  एक दिन हद से ज्यादा.. हम आपको याद आएंगे!!

--------------------------------------------------------------------------------------------------


हमने भी किसी से प्यार किया था,

हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्हो ने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!!

---------------------------------------------------------------------------------------------------


हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया,

औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया,
                   पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफ़ाई को,                   
                   औरों  ने तो क्या उन्होने भी वाह-वाह किया.               

-------------------------------------------------------------------------------------------------  

             
  वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी।
वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया ।।

--------------------------------------------------------------------------------------------------


न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद,

मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद,
नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की,
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद!!

---------------------------------------------------------------------------------------------------



मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,

तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे

--------------------------------------------------------------------------------------------------





आप का अपना 

अमन मस्ताना कटियार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare

All Papuler Blog's