मोबाइल की दुकान का बिज़नेस कैसे सुरु करे
भारत में मोबाइल की दुकान का व्यापर चालू करने के लिए सबसे पहले इस बात को समझना बेहद जरुरी है की वर्तमान में मोबाइल फ़ोन लगभग सभी घरों में विद्यमान है | और मोबाइल फ़ोन आजकल के जमाने में मानव जीवनशैली की एक अहम् वस्तु बन गई है, उसका कारण यह है की कोई भी व्यक्ति इसका विभिन्न तरीके से उपयोग कर सकता है | जहाँ मोबाइल फ़ोन का उपयोग Call करने और और call प्राप्त करने के लिए किया जाता है, वही विभिन्न प्रकार के संदेश, सोशल मीडिया के लिए और इन्टरनेट के लिए या Root ट्रेकिंग के लिए भी किया जाता है एवं फोटो खींचने हेतु भी इसका उपयोग किया जाता है |
इसका विभिन्न नित्य
प्रतिदिन के
कामों में इस्तेमाल होने के
कारण मनुष्य
की निर्भरता मोबाइल फ़ोन पर बढती जा रही है
| यही कारण
है की
एक बार
मनुष्य द्वारा
इसका उपयोग
किये जाने
पर, मनुष्य
इसका आदी
हो जाता
है, और
जब उसका मोबाइल फ़ोन किसी कारणवश ख़राब
या खो
जाता है,
तो व्यक्ति
की मज़बूरी
होती है
की या
तो वह
मोबाइल को
ठीक कराये
या फिर
नया मोबाइल
ख़रीदे | बस
व्यक्ति की
यही मज़बूरी मोबाइल की दूकान का व्यापार के लिए अवसर
लेके आती
है |
मोबाइल की दुकान का व्यापार से
हमारा अभिप्राय
उस क्रिया
से है,
जिसमे कोई
व्यक्ति एक
दूकान खोलकर
विभिन्न कंपनियों
के मोबाइल फ़ोन अपने ग्राहकों को बेच
रहा होता
है | मोबाइल की दुकान का व्यापार में व्यापारी अपनी दुकान से न सिर्फ नए
मोबाइल बेच
रहा होता
है, बल्कि
इसके साथ
साथ मोबाइल रिपेयरिंग ,मोबाइल के पार्ट , मोबाइल के रीचार्ज सेवाएँ देकर अपनी इनकम कर रहा
होता है
|
मोबाइल की दुकान का व्यापार में फायदा
एक आंकड़े के
मुताबिकभारत में लगभग एक
अरब से ज्यादा मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल हो रहे थे
| जो की
पूरे विश्व
में मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल के आंकड़े
में दूसरा
सबसे बड़ा
आंकड़ा है
| चीन मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने के
मामले में
पहले स्थान
पर है,भारत की लगभग
1 अरब 30 करोड़
जनसँख्या में
यदि 1 अरब
3.5 करोड़ मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल हो रहा है,
तो यह
माना जाना
चाहिए की
लगभग हर
व्यक्ति की
पहुँच Mobile तक हो चुकी है
| अब आपके
मन में
एक शंका
जरुर कौंध
रही होगी
की यदि
सभी व्यक्तियों
की पहुँच
Mobile तक हो गई है तो
नए मोबाइल
कौन खरीदेगा
| आपकी इस
शंका को
दूर करने
के लिए
जो हमारे
पास तर्क
है वह
यह है
की उपर्युक्त
1 अरब 3.5 करोड़ वाला आंकड़ा Mobiles का
है, न
की Mobile users का आपने अक्सर देखा
होगा एक
व्यक्ति एक
से अधिक
मोबाइल भी
रखता है,
इसलिए उपर्युक्त
वार्तालाप करते वक्त हमने ‘’लगभग’’
शब्द का
प्रयोग किया
है | दूसरा
तर्क यह
है की
एक बार
Mobile phone use करने वाला व्यक्ति
कभी एक
दिन के
लिए भी
इस सेवा
से वंचित
होना नहीं
चाहता, और
Mobile phones तो ख़राब और
खोते भी
हैं, और
इनमें समय
के साथ
कंपनियों द्वारा
नई नई
तकनिकी का
भी समावेश
किया जाता
है, इसलिए
Mobile shop business एक निरंतर चलने
वाला बिज़नेस
है | और
उपर्युक्त आंकड़े को देखते हुए
इस बिज़नेस
के Business scope पर और
अधिक बात
करना आवश्यक
नहीं है
|
मोबाइल की दुकान का व्यापार कैसे चालू करे
हालांकि India में small scale पर mobile shop business start करने
के लिए
एक दूकान
और distributors की आवश्यकता मुख्य रूप
से होती
है | इसलिए
बेहद जरुरी
हो जाता
है की
इस बिज़नेस
को सही
समय पर
start किया जाय, सही समय पर
business start करके अच्छे Profit की
Kamai की जा
सकती है
| Mobile phone की पहुँच हर
जगह होने
के कारण
Mobile shop business को India में कहीं
से भी
start किया जा सकता है | यह
बिज़नेस करने
के लिए
business location में निवासित लोगों
की Purchasing Capacity और तकनिकी
के प्रति
जागरूकता का
विश्लेषण करना
जरुरी है
| क्योकि Mobile Phone अति आवश्यक
वस्तुओं की
लिस्ट में
शामिल नहीं
है, शुरूआती
दिनों में
तो यह
विलासिता वस्तुओं
की लिस्ट
में शामिल
था, लेकिन
अब समाज
में आये
परिवर्तनों के कारण आप इसे
आवश्यक वस्तु
की लिस्ट
में शामिल
कर सकते
हैं | इसलिए
ध्यान रहे
जल्दी जल्दी
Mobile Phones वही व्यक्ति change करेगा,
जिसकी Income , purchasing capacity high
होने के
साथ साथ
Technology के प्रति भी रुझान हो
|
1. दुकान का अच्छे स्तान पर होना
वर्तमान में अधिकतर
Mobile phones online भी ख़रीदे जाते
हैं, इसलिए
अपना Mobile shop business E Commerce कंपनियों के
साथ मिलकर
करने के
लिए उद्यमी
को चाहिए,
की वह
ऐसीलोकेशन पर अपनी shop rent पर ले
जहाँ स्थानीय
customers के साथ साथ वह Online customers को भी Target कर सके
अर्थात जहाँ
विभिन्न कंपनियों
की courier service उपलब्ध हो
| ताकि उद्यमी
खुद का
या विभिन्न
E Commerce कंपनियों के साथ
मिलकर अपने
Mobile phone business को आगे बढाने
में सक्षम
हो सके
|
सामन्यतया 10×15 वर्ग फुट
जगह एक
छोटा Mobile phone shop start करने के
लिए पर्याप्त
है, जिसका
किराया शहर
या इलाके
के अनुसार
अंतरित हो
सकता है
| Mobile phone business start करने के
लिए shop को
decorate करने के लिए काउंटर, अलमारियां,
शीशे की
ड्रावर, कुर्सी,
कंप्यूटर, air conditioned इत्यादि उपकरणों
की आवश्यकता
पड़ती है
| Shop decorative होने के साथ
साथ Attractive , transparent होनी भी
जरुरी है,
ताकि ज्यादा
से ज्यादा
ग्राहक आकर्षित
हो सकें
|
2. सुरुवाती साजसज्जा अच्छी होना
Mobile shop business start करने
के लिए
Basic Infrastructure के रूप में
एक 8×3 फुट
लम्बा काउंटर
चाहिए होता
है, और
इस काउंटर
के उपरी
एवं सामने
वाले भाग
में शीशे
लगाये जा
सकते हैं
ताकि, ताकि
खांचो में
रखे मोबाइल
एवं अन्य
accessories ग्राहकों को आसानी
से दिखाई
दे | काउंटर
को और
आकर्षित बनाने
हेतु इसके
अन्दर लाइटिंग
की जा
सकती है
| और दीवार
पर लगने
वाले अलमारी
को भी
शीशे एवं
लाइटिंग के
माध्यम से
अधिक visible बनाया जा सकता है
| इसके अलावा
उद्यमी को
एक Computer भी चाहिए होता है
जिससे उद्यमी
ग्राहकों की
Recharge और Memory card stuffs सम्बन्धी आवश्यकताओं
की पूर्ति
करने में
कामयाब हो
पायेगा | Customers को बैठाने
हेतु एक
सोफे की
भी जरुरत
पड़ सकती
है | बाकी
उद्यमी समय
और Technology up gradation के साथ
साथ अपने
basic infrastructure में बदलाव कर
सकता है
|
3. अच्छे वितरक को ढूढना
अब उद्यमी का
अगला कदम
Mobile shop business के लिए distributor ढूँढने का होना चाहिए
| जो उद्यमी
के आवश्यकतानुसार
Mobile phones और Accessories की डिलीवरी
उसकी shop पर आसानी से सस्ते
या उचित
दामों में
करा सके
| Distributor से Mobile phones खरीदकर उद्यमी
को दुकान
में इस
तरह से
सजाने चाहिए
की वे
ग्राहकों को
आकर्षित कर
सकें | इसके
अलावा उद्यमी
को चाहिए
की अपने
Mobile shop business की अच्छे ढंग
से Marketing करे | इसके लिए स्थानीय
Customers को रिझाने के लिए Posters एवं
Banners का सहारा लिया जा सकता
है | और
वर्तमान में
उद्यमी विभिन्न
तरह की
Online Marketing जैसे Social Media
Marketing, Search engine Marketing को भी आजमा
सकता है
| क्योकि इन
Platforms में आसानी से area को target किया
जा सकता
है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare