टैली में न्यू ग्रुप कैसे बनाये
सबसे पहले आप को अपने डेस्कटॉप पर बने टैली के आइकॉन पर क्लिक करना है उसके बाद टैली अपना प्रोसेस करने लगे गी। उसके बाद आप से Username और Password माँगे गी। तो आप को वो डालना है अगर आप ने कंपनी बनाते समय Username और Password नहीं डाला है तो नहीं माँगे गी। आप को अपनी कम्पनी सेलेक्ट करनी है।
उसके बाद आप के सामने जो विण्डो खुले गी उसमे आप को एक तरफ आप की कम्पनी का नाम और दूसरी तरफ Master s दिख रहा होगा और उसके नीचे आप को पहला ऑप्शन Accounts Info. दिखाई दे गा। आप को उसको सेलेक्ट कर के एंटर मारना है। उसके बाद आप को पहला ऑप्शन GROUPs दिखाई दे गा।
उसके बाद आप को नयी विंडो में Singal Group दिखायी पड़े गा उसमे पहला ऑप्शन Create दिखायी पड़े गा। और उसके बाद आप को एक छोटा विण्डो खुले गा। जिसमे आप को एक ब्लैक लाइन दिखाई पड़े गी। उसमे आप को अपने लेजर ग्रुप का नाम डालना है जैसा मैंने वीडियो में Office Equipment ग्रुप बनाया है और उसके अंदर में बहुत सारी Office ke items बनाऊ गा। जिनका नाम अलग -अलग बनाऊ गा।
उसके बाद आप को Enter मारना है उसके बाद आप को Under में जिस भी ग्रुप में डालना है वो डाले । या अपने आवस्यकता के अनुसार बदल सकते है जैसा वीडियो में मैंने Office Equipment को Fixed Assets में डाला है और Enter मारे और उसको सेव करवा दे। आप का ग्रुप तैयार है
अगर आप को देखना हो तो पहले भी मैं बता चूका हु की कैसे देखे। और यहाँ भी बता रहा हु आप के सामने जो विण्डो खुले गी उसमे आप को एक तरफ आप की कम्पनी का नाम और दूसरी तरफ Master s दिख रहा होगा और उसके नीचे आप को पहला ऑप्शन Accounts Info. दिखाई पड़े गा आप को उसपर क्लिक करना है और एंटर मारना है उसके बाद आप को पहला ऑप्शन GROUPs दिखाई दे गा। और उसके बाद आप को नयी विंडो में Singal Group दिखायी पड़े गा उसमे दूसरा ऑप्शन Display दिखायी पड़े गा। उसपर क्लिक करना है और एंटर मारना है। और उसके बाद आप को नयी विंडो में सारे ग्रुप की लिस्ट दिखाई देने लगे गी।
तो दोस्तों आशा करता हु की आप को समझ में आ गया हो गा अगर कोई परेशानी है तो निचे कमेन्ट करे और अपने दोस्तों को भी बताये।
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare