अपनी कम्पनी को कैसे खोले टैली में
हेल्लो दोस्तों ,
आज मैं आप सब को बेसिक एकॉउंटस की दूसरी स्लाइड में बताने जा रहा हु की जब हमारी कम्पनी तैयार हो जाती है मतलब की जब हम टैली में अपनी न्यू कम्पनी बना लेते है उसके बाद हमको टैली में अपनी कम्पनी को कैसे ओपन करना है
टैली में नई कम्पनी कैसे बनाये देखने के लिए हमारी पहली स्लाइड देखे वीडियो के साथ में
सबसे पहले आप को अपने कम्प्यूटर की मैंन स्क्रीन पर जाये और उसमे टैली का आइकॉन (टैली का लोगो ) पर क्लिक करे। जैसे ही आप आइकॉन पर क्लिक करे गे वैसे ही टैली अपना काम चालू कर दे गी और आप के सामने एक नयी विण्डो खुल कर आ जाये गी। जिसका कलर ग्रीन होगा निचे दिए गए इमेज की तरह।
जब आप की ऊपर दी गयी विंडो खुल जाये तब आप को सबसे पहला ऑप्शन दिखाई दे गया Select company अब आप को वही पर अपनी कीबोर्ड की एंटर ENTER की बटन दबानी है उसके बाद वो कुछ देर प्रोसेस करने के बाद दूसरी विण्डो खुल कर सामने आ जाये गी। जैसा की आप इस इमेज में देख रहे है माना की आप की कंपनी का नाम RAM SHAYM PVT.LTD. है जैसा की इस विंडो में दिख रहा है।
जब आप अपनी कम्पनी को सेलेक्ट कर के एंटर ENTER की बटन दबानी है तो नयी विण्डो ;खुल कर आप के सामने आ जाये गी। जिसमे आप को कई सारे ऑप्शन दिखायी देने लगे गे। और एक तरफ आप के द्वारा बनायीं गयी कम्पनी का नाम दिखाई दे गा। और दूसरी तरफ आप को बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे गे जैसे मास्टर ( Master -Accounts info ,Inventery info etc. ) Transaction (Accounting Vouchers , Inventery Vouchers etc. ) जैसा की आप इस इमेज में देख रहेहै
अब वो कम्पनी बंद हो गयी है अगर आप की कम्पनी भी साथ में खुली है तो केवल वो ही दिखाई दे गी। और अगर केवल वो कम्पनी ही खुली थी तो आप की कंपनी की जगह पर खाली होगी कुछ इस तरह।
और अपनी कम्पनी खोलने के लिए आप को वही प्रकिरिया करनी है जो पहले की थी और अगर आप की कंपनी दिखाई दे रही है तो सही है
मास्टर ( Master -Accounts info ,Inventery info etc. ) Transaction (Accounting Vouchers , Inventery Vouchers etc. ) के ऑप्शन से क्या होता है उसके लिए मैं अपनी आगे की स्लाइड में बताऊ गा।
निचे वीडियो देखे
तो दोस्तों आशा करता हु की आप को समझ में आ गया हो गा अगर कोई परेशानी है तो निचे कमेन्ट करे और अपने दोस्तों को भी बताये।
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare