हेलो दोस्तों
आज मैं आप को जो कहानी बताने जा रहा हू उसमे ये बताया गया है की कभी भी कोई भी किसी की मदद करता है तो हो सकता है की आप जिसकी मदद कर रहे हो वो भी आप को कभी मदद करे फिर वो गरीब हो या आमिर दूसरों की मदद की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है
ऐसी ही ये कहानी है आप इसको पढ़े और समझे
एक गाओं में एक बहुत गरीब आदमी रहता था एक दिन उसका बच्चा बहुत बीमार हो गया। उसके पास अपने बच्चे का इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं थे। वो गरीब बहुत से लोगो के पास गया उसने अपने सभी जानकर लोगो से मदद मांगी। जिससे वो उम्मीद लगाए हुए था उनके पास भी गया। जब वो सभी जगह से हताश हो गया। तब उसके दिमाग में एक ख्याल आया।
जब ये बात उस अमीर व्यक्ति ने सुनी तो उसको उस गरीब व्यक्ति पर रहम आ गया। और उसने उस गरीब व्यक्ति को कुछ पैसे दिए और बोला जाओ और अपने बच्चे का सही से इलाज करवाओ।
इतना सुन कर उस गरीब व्यक्ति के आँखों में आशू आ गए और उसका गला भर आया और वो भरभराई आवाज में बोल भगवान आप का भला करे और आप का ये अहसान मैं कभी नहीं भूल पाऊ गा। और एक दिन मैं आप के इस अहसान का बदला जरूर चुकाऊ गा।
अमीर व्यक्ति ने सोचा की ये गरीब व्यक्ति भला क्या हमारा अहसान चुकाये गा। लेकिन वो गरीब व्यक्ति से कुछ नहीं बोला केवल मुस्कुरा दिया।
दिन बीतते गये और एक दिन अमीर व्यक्ति का इकलौता बेटा किसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित हो गया उसको किसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था। वहां के डॉकटरो ने उस अमीर व्यक्ति से बोला की आप के बेटे को ब्लड की बहुत आवस्यकता है जल्दी से कही से भी इसका प्रबंद करिये नहीं तो आप के बेटे को बचाना मुस्किल हो जाये गी।
वो अमीर व्यक्ति ब्लड की तलाश में निकल चला और सभी जगह ढूड़ने के बाद भी उसको उस ग्रुप का ब्लॅड नहीं मिला। अब वो हताश हो कर बैठ गया। और तभी ये बात उस गरीब व्यक्ति को मालूम चला जैसे ही उसने सुना वो तुरंत वहां पंहुचा जहां अमीर व्यक्ति का बेटा बीमार था और बोला साहब आप हमारा ब्लड ले लीजिए
शायद आप के बेटे के काम आ जाये।
उसका ब्लड का टेस्ट किया गया तो पता चला की उसका वही ब्लड ग्रुप है जिसकी उस बच्चे को जरूरत थी फिर क्या था उस गरीब का ब्लड उस बच्चे को चढ़ाया गया और कुछ दिनों में ही वो बच्चा एकदम स्वस्थ हो गया।
तब उस अमीर व्यक्ति के समझ में आया की चाहे कोई व्यक्ति गरीब हो या अमीर दूसरों की मदद की जरूरत सबको पड़ती है कभी भी कोई भी आप के काम आ सकता है। हो सकता है की वो व्यक्ति आप की मदद पैसे से ना कर पाये। लेकिन हो सकता है की वो आप की मदद किसी और तरह से कर दे।
दोस्तों आप को हमारी ये कहानी कैसी लगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों को भी फॉरवर्ड करे ताकि वो भी हमसे जुड़ सके
और अन्त में यही कहू गा की आप भी हमसे जुड़ कर लोगो की मदद करते रहे। क्या पता आप को भी कभी किसी की मदद की जरूरत पड़ जाए
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
(संस्थापक ऑफ़ कुर्मी युवा संस्थान )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare