गुरुवार, 23 मार्च 2017

वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें |

  हेल्लो दोस्तों कैसे है आप आज मैं आप सब को इन्टरनेट से जुड़े एक ऐसे सवाल का ज़वाब देने जा रहा हु जो बहुत सारे मित्रो ने संपर्क किया | और फरमाइश की क्या हम उनको e Commerce Website बनाने  के लिये Wordpress इनस्टॉल करने का  अच्छा तरीका बता सकते  हैं | तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे  हैं | की  अपनी Site पर Wordpress कैसे इनस्टॉल करे

अब अगर आपने Hostinger द्वारा दिए गए Nameservers को अपने Domain से जोड़ लिया है तो दोस्तों अब आपको आपके फाइल और डेटा रखने के लिए सर्वर पर जगह तो मिल गई, लेकिन अब आपको आपकी वेबसाइट डिज़ाइन भी तो करनी है तो जैसा की मैंने पहले भी बताया और अब भी बता रहा हूँ Website डिजाइनिंग के लिए WordPress सबसे अच्छा और Most Popular फ्री CMS है  CMS से मेरा आशय Content Management Site से है अब आइये जानते हैं की WordPress को Install करने के लिए हमें क्या क्या स्टेप करने पड़ेंगे अधिकतर Hosting प्रोवाइडर अर्थात Hosting कंपनिया अपने सदस्यों को App/Software डाउनलोड करने के लिए Auto Installer टूल देती हैं

                             

Website Banane ke liye WordPress Kaise Install Kare

 लेकिन Hostinger में हम Auto Installer के माध्यम से WordPress कैसे install कर सकते हैं, आइये जानते हैं | सबसे पहले अपने Hostinger अकाउंट में Log-in करें

 

ऑनलाइन vegitable खरीदने के लिए यहाँ Click करे

उसके बाद Scroll डाउन करें Website के अंदर दूसरे नंबर पर Auto Installer है

 

Auto Installer पर क्लिक करें | उसके बाद थोड़ा सा Scroll डाउन करें Content Management सेक्शन में फर्स्ट नंबर पर WordPress है


WordPress पर क्लिक करें तो इस तरह का एक Form आपको नज़र आएगा



इस Form में आप सिर्फ अपना WordPress के  लिए Administrator Password डालें | और Install पर क्लिक करें पांच मिनट तक इस Process को चलने दें  | अर्थात पांच मिनट इंतजार करेंउसके बाद अपने Webpage को Refresh करें | अब WordPress आपके अकाउंट में Install हो चूका है आपका WordPress एडमिन Webpage इस तरह से होगा |

माना आपने www.example.com  रजिस्टर कराया तो आप सिम्पली इसके आगे /wp-admin जोड़ के, अर्थात www.example.com/wp-admin के माध्यम से अपने WordPress अकाउंट में Log-in कर सकते हैं |

2 टिप्‍पणियां:

Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare

Mastana Home Shop

Image result for rose image wallpaper Image result for rose image wallpaperImage result for rose image wallpaper

All Papuler Blog's