Hello Dosto,
नोट : - आप को बता दू की ऑनलाइन वोटर कार्ड बनवाने के लिए ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट स्कैन किये हुए होने चाहिए ।
नई वोटर कार्ड को ऑनलाइन बनवाने के लिए Click Here करे । आप को कुछ इस तरह विन्डो खुले गा ।
Online Voter Card Kaise Banwaye wo Bhi Free Me
आज मै आप को बताऊ गा की ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनते है । और इसके लिए हमको क्या - क्या डाक्यूमेंट (कागजात) की जरूरत है । और क्यों जरूरत होती है वोटर कार्ड की ।
आज मैं आप को अपने नए ब्लॉग में ऑनलाइन वोटर कार्ड के बारे में जानकारी देने जा रहा हु और आशा करता हु की आप सब को इसकी बहुत जरूरत होगी क्यों की वोटर कार्ड की आज हमारे समझ में एक अहम भूमिका है जिसको हम अपनी पहचान अपना हक़ मतलब की मतदाता पहचान और वोट डालने का हक़ के रूप में जानते है
क्यों जरूरी है वोटर कार्ड : -
वोटर कार्ड केवल वोट डालने के लिए ही नहीं काम आता है । बल्कि उससे हम दूसरे कामो में भी उसे कर सकते है जैसे अपनी पहचान बताने में ,नया सिम लेने में या पोस्टपेड कनेक्शन लेने में या बैंक एकाउंट खुलवाने में या कई अन्य कामो में कर सकते है इसी वजह से ये जरूरी है ।
कौन - कौन कागजात जरूरी है : -
१) आप की हाल में खींची गयी २ कलर पासपोर्ट साइज फोटो
२) ऐज प्रूफ
३) एड्रेस प्रूफ
नई वोटर कार्ड को ऑनलाइन बनवाने के लिए Click Here करे । आप को कुछ इस तरह विन्डो खुले गा ।
अब आप को दूसरे नंबर वाला आइकॉन सेलेक्ट करना है मतलब उसको क्लिक करे । और प्रारूप - 6 भरना है
इस विण्डो में आप को राज्य का नाम और अपनी विधान सभा का नाम भरना है ।
इस विण्डो में आप को नाम ,उपनाम ,लिंग ,आयु और डेट ऑफ़ बर्थ में से १ कोई भी, अपना राज्य /जिला /सहर /बर्थ प्लेस भरे / और बारी - बारी से सारे कॉलम भरते जाये ।
अब आप को निचे दिए गए विंडो में अपने माता और पिता का नाम और सम्बन्ध भरना है
अब आप को नीचे के विन्डो में अपनी स्कैन की गयी फोटो और अपनी पहचान प्रूफ़ तथा एड्रेस प्रूफ़ डाउनलोड करना है अपने कंप्यूटर से जो आप ने स्कैन की है
तथा आखिरी में आप को घोषधा पत्र भरना है जिसमे आप को ये कन्फर्म करना है की आप ने ऊपर जो भी भरा है वो सब सही है
और लास्ट में आप को अपने प्लेस का नाम जहां के आप रहने वाले है और दिनाक जिस दिन आप वो फॉर्म भर रहे है वो भरना है
तो आप को हमारा ये पोस्ट कैसा लगा अगर पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों से शेयर जरूर करे और अगर कोई परेशानी आये तो निचे हमको कमेन्ट करे ।
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Mai Aap Ki Madad Business Startup Karne ,Tally Ki Jankari Karne, or Entertainment ,Karne Me Karu Ga Agar Aap ko Koi Comment Karna Hai To Neeche Box Me Comment Kare