क्या होता है HUF इनकम टैक्स में
हैलो दोस्तों ,
आज मैं जो भी आप को बताने जा रहा हु उसकी डिमांड हमारे पिछले पोस्ट में कमेन्ट के द्वारा पूछे गए है मैं आप सभी का आभारी हु की आप लोगो को हमारा ब्लॉग पसंद आ रहा है और आप सब हमको कमेंट के द्वारा नयी पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करते रहते है
हमारे पास बहुत से कमेंट आये जिसमे कुछ लोगो ने पूछा है की क्या होता है HUF एकाउंट्स और ये कैसे बनता है और इसका इनकम टैक्स में क्या फायदा मिलता है
क्या होता है HUF
HUF का पूरा नाम ( हिन्दू अबिभाजित परिवार ) ये इनकम टैक्स में बचत करने का महत्वपूर्ण तरीका है क्यों की हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF को इनकम टैक्स विभाग को एक इंडिविजुअल (अलग ईकाई ) की तरह देखता है
कैसे बनता है HUF ( हिन्दू अबिभाजित परिवार )
हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF के नाम बैंक में एक खाता खुलवाया जाता है जो की उस परिवार के मेन मुखिया के नाम होता है लेकिन उस मुखिया के नाम के आगे HUF जुड़ा होता है मुखिया को हम कर्ता भी कह सकते है जब हिन्दू अबिभाजित परिवार का खाता बैंक में खुल जाता है तो उसके बाद की प्रकिरिया होती है हिन्दू अबिभाजित परिवार के नाम से पैन कार्ड (Pan Card ) का आवेदन किया जाता है और वो पैन कार्ड HUF के नाम ही बनता है
ये पैन कार्ड भी मुखिया या कर्ता के नाम बनता है लेकिन उसके आगे बैंक खाते की तरह हिन्दू अबिभाजित परिवार(HUF ) लिखा रहता है
कर्ता या मुखिया कौन होता है
जैसा की आप समझ सकते है इनकम टैक्स के हिसाब से परिवार का कोई सबसे बड़ा सदस्य या किसी परिवार का मैन सदस्य उसका पिता भी हो सकता है कर्ता का रोले HUF में मैन मुखिया की तरह होती है या उसको हम HUF का मैनेजर भी कह सकते है और बाकि सदस्यों को हम HUF का पार्टनर बोल सकते है
ये जरूरी नहीं है की जो कर्ता हो वो और उसके फैमिली के सदस्य एक ही छत नीचे रहते हो लेकिन ये जरूरी है की जो कर्ता हो वो परिवार के सारे दायित्व और देखभाल करता हो
HUF ( हिन्दू अबिभाजित परिवार ) की शर्ते
हिन्दू अबिभाजित परिवार के लिए व्यक्ति का शादीशुदा होना जरूरी है अगर हस्बैंड वाइफ हिन्दू अबिभाजित परिवार बनाना चाहते है तो उसका बच्चा होना जरूरी है अगर बच्चा नहीं है तो फ्यूचर में होने वाले बच्चे का या आने वाले बच्चे का जिंक कर के बना सकते है
हिन्दू अबिभाजित परिवार के अंतर्गत हिन्दू ,सिख ,ईसाई ,बौद्ध ,और जैन धर्म के लोग ही आते है इसके अंतर्गत पत्नी बच्चे और बच्चों के बच्चे (नाती और नातिन) आ सकते है या बहुत छोटे रूप में देखा जाये तो इसके पत्नी और पति तथा होने वाले बच्चे को जिक्र कर के बन सकता है लेकिन इसमें सयुक्त परिवार का होना जरूरी है
बड़े से बड़ा परिवार हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF हो सकता है लेकिन उसका सयुकत होना बहुत जरूरी होता है
किसी रिस्तेदार या किसी दोस्त से गिफ्ट लेकर हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF बनाया जा सकता है लकिन अगर कोई HUF हिन्दू अबिभाजित परिवार का सदस्य है तो वो किसी दूसरे हिन्दू अबिभाजित परिवार के सदस्य को गिफ्ट नहीं दे सकता है अगर वो ऐसा करता है तो इनकम टैक्स में करदाता को छूट नहीं मिले गी। करदाता नया हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF बना सकता है
इसमें कोई करदाता अपनी सम्पत्ति का कुछ भाग हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF को दे सकता है इसमें हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF को इनकम टैक्स में छूट मिले गी।
हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF में किसी मेमबर या कर्ता की मौत हो जाती है तब भी हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF बरक़रार रहेगा।
नए नियमों के तहत हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF के व्यक्ति की कुल इनकम 10 लाख़ रूपए से ऊपर है तो ई - रिटर्न भरना जरूरी है। और पत्नी अलग से हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF नहीं बना सकती है लेकिन हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF के सदस्य किसी दूसरे व्यक्ति के साथ हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF बना सकते है।
हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF के बेनिफिट क्या है
हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF का सदस्य दो तरह से बेनिफिट ले सकता है एक इंडिविजुअल में 1.70 लाख और HUF में 1.70 लाख का। अगर किसी को पैट्रिक सम्पत्ति मिली है तो वो HUF का सबसे ज्यादा फायदा उठा सकते है
HUF में पूजी बनाने का सबसे अच्छा तरीका है की वशिहत में मिली सम्पत्तियों को HUF में शामिल किया जाये। अगर कोई पुस्तैनी जायजाद बेचीं जाती है तो उससे मिली रकम को भी HUF में भी ट्रांसपर किया जा सकता है।
जो पुस्तैनी जायजाद बेचीं जाती है उसमे टैक्स बचत के लिए हिन्दू अबिभाजित परिवार HUF का सहारा ले सकते है हिन्दू अबिभाजित परिवार PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ) खाता भी खोल सकता है
आप को हमारा ये पोस्ट कैसा लगा बताना ना भूलिए गा। अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को भी ऐड करे। अगर कोई परेशानी आती है तो निचे कमेन्ट करे
आप का अपना
अमन मस्ताना कटियार
Ossm...helpful in ias preparation
जवाब देंहटाएं