दामाद - पुराण
Help Hindi Me By Arun
Business Idea, Tally, Entertainment
बुधवार, 25 जून 2025
दामाद - पुराण - अंत में दो पीस मीठा, वो भी जबरदस्ती,
शनिवार, 29 अक्टूबर 2022
हाथ मिलाए इंडियन रेल्वे से करे रेल्वे के साथ-साथ बड़ी कमाई
अगर आप भी
शहर मे रहकर
करते हैं नौकरी,
या फिर गाव
में रहते है
और नौकरी में
या खेती में
जी-तोड़ मेहनत
करते है, लेकिन
उसके वाबजूद आप
अच्छी कमाई नहीं
कर पाते है
और आप अपना
कोई अच्छा सा
बिजनेस करना चाहते
हैं तो आप
के लिए हमारी
ये पोस्ट बहुत
फायदेमंद है
आज हम आप
को एक ऐसे
बिजनेस आइडिया के बारे
मे बताने जा
रहे है जो
आप गाव मे
रहकर या फिर
शहर मे रहने
पर भी कर
सकते है यकीन
मानिये अगर आप
इस बिजनेस को
अपने गांव या
शहर से करते
है तो आप
इस बिजनेस
से कहीं ज्यादा
कमाई कर सकते
है
तो दोस्तों हमारे पास
जो बिजनेस आयडिया
है उसमें अगर
आप मन से
मेहनत करते है
तो यकीन मानिये
आप बहुत पैसा
कमा सकते है
और आप को
पैसा कमाने के
लिए अपने गांव
से या अपने
शहर से दूसरे शहर मे
भी नहीं जाना
पड़े गा.
• इसे भी पढ़े -
हमारे इस बिजनेस
आइडिया से आप
अपने लोगों के
साथ रहकर अच्छा
पैसा कमा सकते
है और अपने
गांव या शहर
के दूसरों को
भी पैसा कमाने
मे मदद कर
सकते है
ये आइडिया ऐसा है
जिसे आप सिर्फ
कुछ रुपए की
लागत में शुरू
कर सकते हैं. खास
बात ये है
कि इस बिजनेस
में
आपको ज्यादा संसाधनों की
जरूरत नहीं पड़ेगी,तो आइए
जानते हैं इस
बिजनेस के बारे
में विस्तार से...
- इसे भी पढ़े -
तो आइये आज
मैं आप को
जिस बिज़नेस के
बारे में बताने
जा रहा हु
जिसको सुना तो
सभी ने होगा
लेकिन स्टार्ट कैसे
करे और इसके
लिए क्या करना
पड़ेगा। कागजी करवाई क्या-क्या करनी
पड़े गी। तो
उस बिज़नेस का
नाम है
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड
टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) रेलवे की एक
सर्विस है। इसके
जरिए ट्रेन टिकट
बुकिंग से लेकर
कई सारी सुविधाएं
मुहैया कराती है। IRCTC की
मदद से हर
महीने हजारों रुपये
कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको
कहीं जाने की
जरूरत नहीं है।
- इसे भी पढ़े -
नौकरी के साथ-साथ 15 मिनट करें
ये काम होगी
अच्छी-खासी कमाई
इस बिजनेस में आप
को केवल रेल्वे
के लिए काम
करना है और
इसके लिए आपको
बस करना ये
होगा कि टिकट
एजेंट बनना होगा।
जिस तरह रेलवे
काउंटरों पर क्लर्क
टिकट काटते हैं,
उसी तरह आपको
भी यात्रियों को
टिकट काट कर
देना होगा। इस
काम को करने
के लिए IRCTC हर
महीने 80,000 रुपये तक कमाने
का मौका दे
रहा है।
क्या तरीका है और
जानिए कैसे कर
सकते है अप्लाई?
अगर आप एजेंट
बनना चाहते है
तो आपको ऑनलाइन
टिकट काटने के
लिए आपको IRCTC की
वेबसाइट पर जाकर
एजेंट बनने के
लिए अप्लाई करना
होगा। उसके बाद
आप एक ऑथराइज्ड
टिकट बुकिंग एजेंट
बन जाएं
एजेंट बनने के
लिए कितनी लागत
आएगी?
इसका खर्चा आप पर
निर्भर करता है
कि आप कितने
दिनों के लिए
एजेंट बनते है
अगर आप एक
साल के लिए
एजेंट बनना चाहते
हैं तो IRCTC को
3,999 रुपये की फीस
भरनी होगी, जबकि
दो साल के
लिए यह चार्ज
6,999 रुपये है। वहीं,
एक एजेंट के
तौर पर एक
महीने में 100 टिकट
बुक करने पर
प्रति टिकट 10 रुपये
की फीस देनी
होगी, जबकि एक
महीने में 101 से
300 टिकट बुक करने
पर प्रति टिकट
8 रुपये और एक
महीने में 300 से
ज्यादा टिकट बुक
करने पर प्रति
टिकट पांच रुपये
की फीस देनी
होती है।
- इसे भी पढ़े -
• 1 लाख से कम
पैसे में कमाए,
लाखो करे ये
बिजनेस
कितनी होगी कमाई
और क्या-क्या
होगा फायदा?
किसी भी यात्री
के लिए नॉन
एसी कोच का
टिकट बुक करने
पर 20 रुपये प्रति
टिकट और एसी
क्लास का टिकट
बुक करने पर
40 रुपये प्रति टिकट का
कमीशन मिलता है।
इसके अलावा टिकट
की कीमत का
एक फीसदी भी
एजेंट को ही
दिया जाता है।
IRCTC का एजेंट बनने का
एक और सबसे
बड़ा फायदा ये
है कि इसमें
टिकट बुक करने
की कोई लिमिट
नहीं है। महीने
में आप चाहे
जितनी मर्जी उतनी
टिकट बुक कर
सकते हैं इसके
अलावा 15 मिनट में
तत्काल टिकट बुक
करने का भी
विकल्प मिलता है।
अगर आप एजेंट है
तो आप एक
एजेंट के तौर
पर आप ट्रेन
के अलावा घरेलू
और अंतरराष्ट्रीय हवाई
टिकट भी बुक
कर सकते हैं।
- इसे भी पढ़े -
-तो दोस्तों कैसी लगी
हमारी ये जानकारी.
अगर पसंद आयी
हो तो नीचे
कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट
कर के हमे
बताये जिससे हम
आगे भी ऐसी
ही नयी-नयी
जानकारी आप के
लिए लाते रहे.
Note:- हमारी ये पोस्ट
केवल आप के
जानकारी के लिए
बनाया गया है
जिससे आप के
दिमाग में इस
तरह के आयडिया
आए और हमारी
इस पोस्ट से
आप को मदद
मिल सके. कोई
भी व्यापार शुरू
करने से पहले
अच्छी तरह से
जानकारी करले और
उसके बाद ही
किसी बिजनेस की
शुरुआत करे.
धन्यवाद...
मात्र 20 हजार लागत से कमाए 4 लाख रुपये महीना
अगर आप भी
शहर मे रहकर
करते हैं नौकरी,
या फिर गाव
में रहते है
और नौकरी में
या खेती में
जी-तोड़ मेहनत
करते है, लेकिन
उसके वाबजूद आप
अच्छी कमाई नहीं
कर पाते है
और आप अपना
कोई अच्छा सा
बिजनेस करना चाहते
हैं तो आप
के लिए हमारी
ये पोस्ट बहुत
फायदेमंद है
आज हम आप
को एक ऐसे
बिजनेस आइडिया के बारे
मे बताने जा
रहे है जो
आप गाव मे
रहकर या फिर
शहर मे रहने
पर भी कर
सकते है अगर
आप शहर मे
रहते हैं तो
इस व्यापार के
लिए गाव में
खेती होनी चाहिए
यकीन मानिये अगर
आप इस बिजनेस
को अपने गांव
या शहर से
करते है तो
आप इस बिजनेस से कहीं
ज्यादा कमाई कर
सकते है
तो दोस्तों हमारे पास
जो बिजनेस आयडिया
है उसमें अगर
आप मन से
मेहनत करते है
तो यकीन मानिये
आप बहुत पैसा
कमा सकते है
और आप को
पैसा कमाने के
लिए अपने गांव
से या अपने
शहर से दूसरे शहर मे
भी नहीं जाना
पड़े गा.
• इसे भी पढ़े -
हमारे इस बिजनेस
आइडिया से आप
अपने लोगों के
साथ रहकर अच्छा
पैसा कमा सकते
है और अपने
गांव या शहर
के दूसरों को
भी पैसा कमाने
मे मदद कर
सकते है
ये आइडिया ऐसा है
जिसे आप सिर्फ
कुछ रुपए की
लागत में शुरू
कर सकते हैं. खास
बात ये है
कि इस बिजनेस
में
आपको ज्यादा संसाधनों की
जरूरत नहीं पड़ेगी,तो आइए
जानते हैं इस
बिजनेस के बारे
में...
- इसे भी पढ़े -
तो आइये आज
मैं आप को
जिस बिज़नेस के
बारे में बताने
जा रहा हु
जिसको शायद आप
ने सुना हो.
लेकिन स्टार्ट कैसे
करे और इसके
लिए क्या करना
पड़ेगा। कागजी करवाई क्या-क्या करनी
पड़े गी। आईये
जानते है विस्तार
से...
यह एक ऐसा
बिजनेस है, जिसके
बिना लोगों का
सुबह का नाश्ता
अधूरा रहता है.
हम आपको बता
रहे हैं लेमनग्रास
खेती (Lemon Grass Farming) का बिजनेस.
इसे ‘नींबू घास’
भी कहा जाता
है. इस खेती
से आप सिर्फ
एक हेक्टेयर से
ही साल भर
में लगभग 4 लाख
रुपये तक का
मुनाफा कर सकते
है.
लेमनग्रास का कहा
इस्तेमाल किया जाता
है?
लेमन ग्रास से निकलने
वाले तेल की
बाजार में काफी
मांग है. लेमन
ग्रास से निकलने
वाला तेल कॉस्मेटिक्स,
साबुन, तेल और
दवा बनाने वाली
कंपनियां यूज करती
हैं. मार्केट में
इसकी अच्छी कीमत
मिल जाती है.
इस खेती की
सबसे खास बात
यह है कि
इसे सूखा प्रभावित
इलाकों में भी
लगाया जा सकता
है. इस खेती
में न तो
खाद की जरूरत
होती है और
न ही जंगली
जानवरों के फसल
नष्ट करने की
डर रहता है,
इसलिए यह फसल
फायदे का भी
सौदा साबित हो
रही है. एक
बार फसल की
बुवाई होने के
बाद यह लगातार
5-6 साल तक चलती
रहती है.इसका
ज्यादातर उपयोग चाय में
अदरक की तरह
किया जाता है।
- इसे भी पढ़े -
कौन सा समय
सही होता है
इसकी बुवाई के
लिए?
बात करे इसके
बुवाई के लिए
तो लेमन ग्रास
लगाने का बेहतर
समय फरवरी से
जुलाई के बीच
है. एक बार
लगाने के बाद
इसकी छह से
सात बार कटाई
होती है. एक
साल में तीन
से चार बार
कटाई होती है
लेमनग्रास की नर्सरी
बेड तैयार करने
का सबसे अच्छा
समय मार्च-अप्रैल
का महीना है.
क्या होता है
लेमन ग्रास का?और किस
रेट में बिकता
है?
बात करे इसके
रेट की और
तो इसका प्राइस
1000 रुपये से लेकर
1500 रुपये तक है
लेमन ग्रास का
तेल निकाला जाता
है और इसका
उपयोग कॉस्मेटिक्स, साबुन,
तेल और दवा
बनाने वाली कंपनियां
में इस्तेमाल किया
जाता है
कैसे पता करें
की इसकी कटाई
कब और कैसे
करनी है?
लेमन ग्रास तैयार हुआ
है या नहीं.
इसका पता लगाने
के लिए इसे
तोड़कर सूंघें, सूंघने पर
नींबू की तेज
खुशबू आए तो
समझ जाएं कि
ये तैयार हो
गया है. जमीन
से 5 से 8 इंच
ऊपर इसकी कटाई
करें. दूसरी कटाई
में प्रति कट्ठा
1.5 लीटर से 2 लीटर
तेल निकलता है.
तीन सालों तक
इसकी उत्पादन क्षमता
बढ़ती है.
नए साल का
जबरदस्त कमाई वाला
बिजनेस! घर बैठे
हर महीने होगा
80,000 से 1 लाख तक
का प्रॉफिट
लेमन ग्रास के फायदे
और नुकसान?
लेमन ग्रास का नाम
सुनते ही आपके
दिमाग में जरूर
हरी-हरी घास
की तस्वीर आई
होगी। साथ ही
आप सोच रहे
होंगे कि भला
घास भी क्या
स्वास्थ्य के लिए
फायदेमंद हो सकती
है? बस यहीं
आप धोखा खा
गए। आपको स्पष्ट
कर दें कि
हम यहां कोई
ऐसी-वैसी घास
नहीं, बल्कि लेमन
ग्रास की बात
कर रहे हैं।
यह सिर से
लेकर पैर तक,
कई बीमारियों से
निजात दिलाने में
सहायक हो सकती
है।
लेमन ग्रास के फायदे
क्या-क्या है?
1.कोलेस्ट्रॉल
को नियंत्रित करने
मे इस्तेमाल होता
है
2.पाचन के लिए
लाभकारी भी होता
है
3.किडनी को स्वस्थ
रखने के लिए
भी किया जाता
है
4.कैंसर सेल को
खत्म करने के
लिए भी इस्तेमाल
होता है
5.वजन कम करने
के लिए भी
इस्तेमाल होता है
6.रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता
है
7.अनिंद्रा
में लाभदायक
8.गठिया के लिए
इस्तेमाल होता है
9.अवसाद के लिए
फायदेमंद होता है
10.तंत्रिका
तंत्र के लिए
फायदेमंद होता है
11.अस्थमा के लिए
फायदेमंद होता है
12.स्ट्रेस
के लिए इस्तेमाल
होता है
13.मधुमेह के लिए
इस्तेमाल होता है
लेमन ग्रास के नुकसान
क्या-क्या है?
1.इसके ड्युरेटिक प्रभाव के
कारण बार बार
पेशाब जाने की
समस्या हो सकती
है।
2.संवेदनशील
लोगों को इससे
एलर्जी की समस्या
का सामना करना
पड़ सकता है।
-तो दोस्तों कैसी लगी
हमारी ये जानकारी.
अगर पसंद आयी
हो तो नीचे
कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट
कर के हमे
बताये
जिससे हम आगे
भी ऐसी ही
नयी-नयी जानकारी
आप के
लिए लाते रहे.
Note:- हमारी ये पोस्ट
केवल आप के
जानकारी के लिए
बनाया गया है
जिससे आप के
दिमाग में इस
तरह के आयडिया
आए और हमारी
इस पोस्ट से
आप को मदद
मिल सके. कोई
भी व्यापार शुरू
करने से पहले
अच्छी तरह से
जानकारी करले और
उसके बाद ही
किसी बिजनेस की
शुरुआत करे.
धन्यवाद...
All Papuler Blog's
-
Hello Dosto, Ek Mobile me 3 Whatsapp Kaise Chalaye Aaj Mai Aap Ko Batau Ga ki Ek Mobile me 3 Whatsapp Kaise Chalaye. whatsapp kaya h...
-
Hello Dosto, Apne Android Fhone ko root kaise kare Aaj Mai Aap Ko ek Nayi Jankari Dene Ja Raha Hu Ki Apne Android Phone ko Root Kaise...
-
Agar aap sab ko lagta hai ki internet se paise kamana muskil hai to aap sab galat hai .internet se paise kamana muskil nahi hai lakin uski...
-
अगर आप भी शहर मे रहकर करते हैं नौकरी , या फिर गाव में रहते है और नौकरी में या खेती में जी - तोड़ मेहनत करते है , ले...
-
प्रधान मंत्री आवास योजना फॉर्म कैसे भरे हेल्लो दोस्तों हमारी ये पोस्ट केवल आप सभी को फॉर्म कैसे भरे इसकी जानकारी देना मात्र है इस प...